हिंदी
भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सहायक निदेशक (Assistant Director) ग्रेड में अधिकारियों की नई नियुक्ति एवं तैनाती के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश राजस्व विभाग (Department of Revenue) द्वारा 26 दिसंबर 2025 को जारी निर्देशों के क्रम में दिया गया है।
ED में सहायक निदेशकों के तबादले
New Delhi: भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सहायक निदेशक (Assistant Director) ग्रेड में अधिकारियों की नई नियुक्ति एवं तैनाती के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश राजस्व विभाग (Department of Revenue) द्वारा 26 दिसंबर 2025 को जारी निर्देशों के क्रम में दिया गया है। निदेशालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, संबंधित अधिकारी पदभार ग्रहण करने की तिथि से या अगले आदेश तक अपने-अपने नए तैनाती स्थलों पर कार्य करेंगे।
जारी आदेश के तहत कुल छह अधिकारियों को देश के विभिन्न जोनल और सब-जोनल कार्यालयों में सहायक निदेशक के पद पर तैनात किया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने संबंधित कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी (CCA) से अनुरोध किया है कि सभी अधिकारियों को तत्काल कार्यमुक्त किया जाए, ताकि वे अपने-अपने तैनाती स्थलों पर समय से रिपोर्ट कर सकें। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि किसी भी स्तर पर देरी नहीं होनी चाहिए।
CCA को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि अधिकारियों से संबंधित आवश्यक दस्तावेज समय से अग्रसारित किए जाएं। इनमें रिलीविंग ऑर्डर, कैडर क्लीयरेंस, एनओसी, विजिलेंस से जुड़े कागजात, सर्विस बुक, एलपीसी और वेतन से संबंधित दस्तावेज शामिल हैं। ये दस्तावेज प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय, नई दिल्ली और संबंधित जोनल/सब-जोनल कार्यालय प्रमुखों को भेजे जाएंगे।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा किए गए इन तबादलों को प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने तथा विभिन्न कार्यालयों में कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।