दिल्ली में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास MCD का एक्शन, इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई बुधवार सुबह शुरू हो गई। एमसीडी की टीम मशीनों के साथ मौके पर पहुंची, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इलाके में तनाव बना हुआ है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 7 January 2026, 5:46 AM IST
google-preferred

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास अवैध निर्माण हटाने के लिए एमसीडी ने बुधवार सुबह कार्रवाई शुरू की।  दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत यह कार्रवाई चल रही है। फैज-ए-इलाही मस्जिद परिसर में एमसीडी की कार्रवाई को देखकर स्थानीय लोग उग्र हो गए। उन्होंने नारेबाजी शुरू की और देखते ही देखते विरोध में पत्थर चलाने लगे।

डीसीपी निधिन वालसन ने बताया कि फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास अवैध निर्माण का ढहाया गया।

पुलिस और एमसीडी की टीम ने उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को दिखाया और उन्हें समझाने की कोशिश की। मगर प्रदर्शनकारी नही माने और विरोध में पत्थरबूाजी करने लगे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण करने के लिए टियर गैस गन का इस्तेमाल किया। एक्शन के दौरान कोई अनहोनी न हो, इसके लिए सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।

एमसीडी अधिकारियों के मुताबिक मस्जिद से सटे दवाखाने और बारात घर को ढहाया गया। प्रशासन ने पहले ही लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया था।

Donald Trump: भारत के साथ रिश्तों पर ट्रंप का बड़ा बयान, कहा पीएम मोदी…

जानकारी के अनुसार कार्रवाई के चलते इलाके की ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। जेएलएन मार्ग, अजमेरी गेट, मिंटो रोड और दिल्ली गेट के आसपास वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है।

छावनी में तब्दील तुर्कमान गेट

ये सड़कें रहेंगी पूरी तरह बंद

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, कमला मार्केट गोल चक्कर से हमदर्द बिल्डिंग के आगे आसफ अली रोड का रास्ता बंद रहेगा। इसी तरह कमला मार्केट गोलचक्कर से जेएलएन मार्ग और दिल्ली गेट से जेएलएन मार्ग की तरफ जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी। मिरदर्द चौक से गुरु नानक चौक की ओर महाराजा रणजीत सिंह मार्ग का रास्ता भी कार्रवाई पूरी होने तक बंद रखा जाएगा।

जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी पुलिस कमिश्नर से मिले

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली की शाही जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने रविवार देर रात खुद फैज-ए-इलाही मस्जिद का दौरा किया। सोमवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और उनसे अपील की।

उन्होंने कहा कि यह मसला अभी कोर्ट में है। मस्जिद मैनेजमेंट कमेटी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसलिए पुलिस और प्रशासन को फिलहाल कोई  तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।

Shahjahanpur: मौलाना तौकीर के बेटे फरमान रजा पर पुलिस का शिकंजा

मस्जिद मैनेजमेंट कमेटी का कहना है कि विवादित जमीन दिल्ली वक्फ बोर्ड की है और इससे जुड़े सभी वैध दस्तावेज वक्फ बोर्ड की ओर से पेश किए जाएंगे. इसी सिलसिले में मस्जिद कमेटी से जुड़े पदाधिकारी कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुके हैं।

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 7 January 2026, 5:46 AM IST

Advertisement
Advertisement