Donald Trump: भारत के साथ रिश्तों पर ट्रंप का बड़ा बयान, कहा पीएम मोदी…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मंगलवार को भारत और अमेरिकी संबंधों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप का यह बयान भारत द्वारा रूस से भारी मात्रा में कच्चे तेल की खरीद जारी रखने और अमेरिका द्वारा भारत-रूस ऊर्जा संबंधों को सीमित करने के दबाव के बीच आया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 7 January 2026, 3:17 AM IST
google-preferred

New Delhi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पीएम मोदी के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन वे मुझसे खुश नहीं हैं क्योंकि उन्हें तेल की वजह से बहुत ज्यादा टैरिफ देना पड़ रहा है। हालांकि अब वे रूस से तेल खरीद में कमी ला रहे हैं।

बता दें कि ट्रंप का यह बयान भारत द्वारा रूस से भारी मात्रा में कच्चे तेल की खरीद जारी रखने और अमेरिका द्वारा भारत-रूस ऊर्जा संबंधों को सीमित करने के दबाव के बीच आया है।

भारत पर लगाया था 50% टैरिफ

गौरतलब है कि ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है, जिसमें से 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ रूस के तेल खरीदने के लिए लगाया गया है। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय सामने आया है, जब वह रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर फिर से दबाव बढ़ा रहे हैं। इस फैसले के बाद भारत और अमेरिका के रिश्तों में खासी तल्खी देखने को मिली थी। भारत ने उस समय साफ किया था कि वह अपने राष्ट्रीय हितों और ऊर्जा सुरक्षा को ध्यान में रखकर फैसले करता है।

Venezuela: कौन हैं डेल्सी रोड्रिगेज जो बनीं वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति

ट्रंप ने चेतावनी दी है कि नई दिल्ली अगर इस मुद्दे पर सहयोग नहीं करती है तो वॉशिंगटन भारत पर और टैरिफ बढ़ा सकता है। एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं। वे नेक इंसान हैं। उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं हूं, मुझे खुश करना उनके लिए जरूरी था। वे व्यापार करते हैं तो हम उन पर बहुत जल्दी टैरिफ बढ़ा सकते हैं। यह उनके लिए बहुत बुरा होगा।'

टैरिफ से अमेरिका को हुई 600 अरब डॉलर कमाई

ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि दुनिया भर के देशों पर लगाए गए आयात शुल्क से अमेरिका को 600 अरब डॉलर से अधिक की कमाई हो रही है, जिससे देश आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों मोर्चों पर पहले से कहीं अधिक मजबूत हुआ है।

ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने रूस से तेल खरीद में काफी हद तक कटौती की है। गौरतलब है कि अमेरिका ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिसमें से 25 प्रतिशत रूस से तेल आयात के कारण है।

The MTA Speaks: अमेरिका ने निकोलस मादुरो को क्यों लिया हिरासत में? जानिए पूरा विवाद और इसके दूरगामी वैश्विक परिणाम

ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत लंबे समय से अपाचे हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति का इंतजार कर रहा था। उन्होंने दावा किया कि अब इसमें बदलाव किया जा रहा है और भारत द्वारा ऑर्डर किए गए 68 अपाचे हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी आगे बढ़ाई जाएगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 7 January 2026, 3:17 AM IST

Advertisement
Advertisement