Venezuela: कौन हैं डेल्सी रोड्रिगेज जो बनीं वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति

वेनेजुएला में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच उपराष्ट्रपति रहीं डेल्सी रोड्रिगेज ने देश के अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली। नेशनल असेंबली में शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को वेनेजुएला के लोगों पर अत्याचार करार दिया। उन्होंने शोक जताते हुए मादुरो-फ्लोरेस को नायक बताया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 6 January 2026, 5:42 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली:  वेनेजुएला में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एक नया मोड़ आ गया है। अमेरिका में निकोलस मादुरो की कोर्ट पेशी के बीच वेनेजुएला में सत्ता का परिवर्तन हो गया। वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति और तेल मंत्री डेल्सी रोड्रिगेज ने सोमवार को औपचारिक रूप से देश की अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली। डेल्सी को नेशनल असेंबली के अध्यक्ष और उनके भाई जॉर्ज ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण संसद भवन में हुआ।

अंतरिम राष्ट्रपति की कमान संभालने के बाद डेल्सी रोड्रिगेज ने अमेरिका पर तीखा हमला बोला है।उन्होंने कहा, मादुरो का अपहरण हुआ है।

डेल्सी रोड्रिगेज ने संभाली वेनेजुएला के राष्ट्रपति की कमान

अमेरिका को दिया कड़ा संदेश

इस शपथ ग्रहण समारोह के जरिए वेनेजुएला की मौजूदा सत्ता ने दुनिया को यह दिखाने की कोशिश की है कि देश अभी भी स्वतंत्र रूप से संचालित हो रहा है और वाशिंगटन के नियंत्रण में नहीं है। समारोह में मादुरो के बेटे निकोलस मादुरो ग्वेरा भी शामिल हुए, जो शनिवार के घटनाक्रम के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए।

फिलहाल वेनेजुएला में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. एक तरफ अमेरिका समर्थक गुट इसे तानाशाही का अंत मान रहे हैं, वहीं रोड्रिग्ज के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार इसे अमेरिकी साम्राज्यवाद के खिलाफ जंग बता रही है

ट्रम्प ने वेनेजुएला को दी धमकी 

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को बुरा हाल करने की धमकी दी है। ट्रम्प ने कहा, 'अगर डेल्सी वह नहीं करतीं जो वेनेजुएला के लिए अमेरिका सही मानता है, तो उनका हाल मादुरो से भी ज्यादा बुरा हो सकता है।'

कौन हैं डेल्सी रोड्रिगेज

डेल्सी रोड्रिगेज का जन्म 18 मई 1969 को वेनेजुएला की राजधानी काराकास में हुआ था। वह वामपंथी नेता और पूर्व गुरिल्ला जॉर्ज एंटोनियो रोड्रिगेज की बेटी हैं, जिन्होंने 1970 के दशक में क्रांतिकारी संगठन लीगा सोशलिस्टा की नींव रखी थी।

पेशे से वकील डेल्सी रोड्रिगेज ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ वेनेजुएला से पढ़ाई की है। अपने स्टाइल और डिजाइनर फैशन के शौक के लिए भी वह जानी जाती हैं।

डेल्सी रोड्रिगेज को निकोलस मादुरो की सबसे भरोसेमंद नेताओं में गिना जाता है। वह अपने भाई जॉर्ज रोड्रिगेज, जो वेनेजुएला की नेशनल असेंबली के प्रमुख हैं के साथ मिलकर लंबे समय से सरकार की अहम नीतियों पर काम करती रही हैं।

डेल्सी रोड्रिगेज ने अपने राजनीतिक करियर में सरकार के कई अहम पदों पर काम किया है। वर्ष 2013 से 2014 तक वह संचार और सूचना मंत्री रहीं, इसके बाद 2014 से 2017 तक उन्होंने विदेश मंत्री की जिम्मेदारी संभाली।

साल 2017 में उन्हें सरकार समर्थक संविधान सभा का प्रमुख बनाया गया, जिसने मादुरो सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जून 2018 में डेल्सी रोड्रिगेज को वेनेजुएला का उपराष्ट्रपति नियुक्त किया गया।

डेल्सी ने पिछले एक दशक में उन्होंने तेजी से राजनीतिक ऊंचाइयां हासिल कीं और आज वेनेजुएला की सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल हैं। देश में चल रहे उथल पुथल के बीच उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 January 2026, 5:42 AM IST

Advertisement
Advertisement