हिंदी
डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को वेनेजुएला का ‘कार्यवाहक राष्ट्रपति’ घोषित किया। इसी बीच अमेरिका ने मादुरो को गिरफ्तार कर कई आरोपों में मुकदमा चलाया। इस कदम ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नई बहस पैदा कर दी है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चौंकाने वाले कदम में खुद को वेनेजुएला का 'कार्यवाहक राष्ट्रपति' घोषित कर दिया है। यह घोषणा उस समय आई है जब इसी महीने अमेरिका ने एक हमले के दौरान वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को राजधानी काराकास से गिरफ्तार किया था। मादुरो अब अमेरिका में ड्रग तस्करी समेत कई गंभीर आरोपों का सामना करेंगे।
ट्रंप ने इस घोषणा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर साझा किया। उन्होंने डिजिटल रूप से संशोधित एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनका आधिकारिक पोर्ट्रेट दिखाया गया है और नीचे लिखा गया है कि वह "वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति" हैं। ट्रंप ने इससे पहले भी कहा था कि मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका अब वेनेजुएला को नियंत्रित करेगा।
हालांकि, वेनेजुएला की वास्तविक अंतरिम नेतृत्व व्यवस्था देश के सुप्रीम ट्रिब्यूनल ऑफ जस्टिस और संवैधानिक उत्तराधिकार प्रक्रिया के माध्यम से स्थापित की गई थी। सुप्रीम ट्रिब्यूनल ने मादुरो को हटाने के बाद उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने का आदेश दिया था। इसके बावजूद ट्रंप ने अपने आप को 'कार्यवाहक राष्ट्रपति' घोषित कर दिया, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई राजनीतिक बहस छिड़ गई है।
ट्रंप ने खुद को राष्ट्रपति घोषित करने के साथ ही मियामी में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिकी सीनेटर मार्को रूबियो के क्यूबा के राष्ट्रपति बनने के विचार को मजाकिया अंदाज में सही ठहराया। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि "मुझे यह अच्छा लग रहा है।" हालांकि, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बाद में संकेत दिया कि अमेरिका का वेनेजुएला को सीधे नियंत्रित करने का कोई इरादा नहीं है।
( @realDonaldTrump - Truth Social Post )
( Donald J. Trump - Jan 11 2026, 8:23 PM ET ) pic.twitter.com/z0bFLgpQVs— Fan Donald J. Trump 🇺🇸 TRUTH POSTS (@TruthTrumpPosts) January 12, 2026
अमेरिका ने 3 जनवरी को वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई की थी। इस दौरान राजधानी काराकास से मादुरो को गिरफ्तार किया गया। ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि इस बदलाव के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका वेनेजुएला को "संचालित करेगा" ताकि देश का तेल उत्पादन और निर्यात नियमित रूप से शुरू हो सके। इसके अगले दिन, 4 जनवरी को ट्रंप ने औपचारिक रूप से घोषणा की कि अमेरिका अब वेनेजुएला का "प्रभारी" है।
इस घटनाक्रम के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय में असमंजस और आलोचना दोनों बढ़ गई हैं। कई विशेषज्ञों का कहना है कि किसी विदेशी नेता का खुद को किसी अन्य देश का राष्ट्रपति घोषित करना अंतरराष्ट्रीय कानून और संप्रभुता के सिद्धांतों के सीधे उल्लंघन के बराबर है। दूसरी ओर, ट्रंप के समर्थक इसे अमेरिका के हितों की रक्षा और रणनीतिक राजनीतिक कदम के रूप में देख रहे हैं।
Donald Trump: ट्रंप-मस्क टकराव से रिपब्लिकन पार्टी में हलचल, उपराष्ट्रपति ने मस्क को चेताया
वेनेजुएला के सुप्रीम ट्रिब्यूनल ऑफ जस्टिस ने स्पष्ट किया है कि देश के संवैधानिक ढांचे के तहत उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ही मादुरो के हटाए जाने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति की भूमिका निभाएंगी। हालांकि, ट्रंप की घोषणा और सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर ने वैश्विक मंच पर राजनीतिक हलचल मचा दी है।
इस पूरी स्थिति को अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के रूप में देखा जा रहा है। मादुरो की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ मुकदमे की प्रक्रिया, साथ ही ट्रंप का खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित करना, दोनों ही घटनाएं अंतरराष्ट्रीय राजनीति में लंबे समय तक चर्चा का विषय बन सकती हैं।