Shahjahanpur: मौलाना तौकीर के बेटे फरमान रजा पर पुलिस का शिकंजा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मंगलवार शाम बड़ा हादसा टल गया। मौलाना तौकीर रजा के बेटे फरमान की कार ने सड़क किनारे खड़ी सरकारी बस को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस ने फरमान को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उसकी कार में  व्हाइट क्रिस्टल और सिरिंज बरामद हुआ है.

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 7 January 2026, 4:23 AM IST
google-preferred

शाहजहांपुर: बरेली दंगे के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर का बेटे फरमान रजा ने मंगलवार रात शाहजहांपुर से लौटते वक्त तिलहर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरमान रजा को गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डिग्गी से एक ट्रॉली सूटकेस बरामद हुआ। सूत्रों का दावा है कि इस सूटकेस में नशीले पदार्थ मिले हैं, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। हालांकि पुलिस अभी खुलकर कुछ बोलने से बच रही है।

Donald Trump: भारत के साथ रिश्तों पर ट्रंप का बड़ा बयान, कहा पीएम मोदी…

घटना थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 के काच्यानी खेड़ा मंदिर के सामने की।

जानकारी के अनुसार फरमान रजा मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे तिलहर के कचियानी खेड़ा स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचा ही था कि उसकी कार अनियंत्रित होकर रोडवेज बस में जा घुसी। हादसे के बाद बस चालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

हरदोई में मतदाता सूची में बड़ा खेल, इस सीट पर सबसे ज्यादा नाम कटे, वोटर्स की संख्या घटकर हुई इतनी

स्थानीय लोगों का कहना है कि फरमान की कार काफी तेज रफ्तार में थी और आशंका जताई जा रही है कि वह नशे में गाड़ी चला रहा था। इसी बिंदु पर पुलिस की पूछताछ भी जारी है।

कार से व्हाइट क्रिस्टल और एक सिरिंज बरामद

एक्सीडेंट के बाद जब पुलिस ने फरमान के बैग की तलाशी ली तो उसमें से एक व्हाइट क्रिस्टल और एक सिरिंज बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में फरमान ने स्वीकार किया कि यह व्हाइट क्रिस्टल उसी का है और वह इसका इस्तेमाल करता है। पुलिस को आशंका है कि फरमान नशे का आदी है और वो इस व्हाइट क्रिस्टल का इस्तेमाल सिरिंज के जरिए करता है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

तिलहर कोतवाली इंस्पेक्टर जुगल किशोर पाल ने बताया कि शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के बेटे फरहान की कार कछियानी खेड़ा मंदिर के पास खड़ी रोडवेज बस से टकरा गई। फरहान को मामूली चोटें आई हैं। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। उसकी कार की तलाशी के दौरान बैग से ड्रग्स मिली है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

बरेली में दंगा कराने का आरोप 
बरेली के मौलाना तौकीर रजा एक धार्मिक नेता है। तौकीर रजा आला हजरत खानदान से ताल्लुक रखता है। तौकीर के ही खानदान ने इस्लाम धर्म के सुन्नी बरेलवी मसलक की शुरुआत की थी।

साल 2001 में तौकीर रजा ने राजनीतिक पार्टी का गठन किया। इसके बाद वह साल 2009 में वह कांग्रेस के साथ चला गया। यूपी के 2022 के चुनाव में वह सपा का समर्थन किया। फिलहाल बरेली हिंसा मामले में वह जेल में है। मौलाना तौकीर रजा पर 2010 में भी बरेली में दंगा करवाने का आरोप है।

Location : 
  • Shahjahanpur

Published : 
  • 7 January 2026, 4:23 AM IST

Advertisement
Advertisement