हरदोई में मतदाता सूची में बड़ा खेल, इस सीट पर सबसे ज्यादा नाम कटे, वोटर्स की संख्या घटकर हुई इतनी

हरदोई में आगामी पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। एसआरए के तहत हरदोई जिले की मतदाता सूची में बड़ा बदलाव किया गया है। जिले की आठ विधानसभाओं की अनंतिम सूची जारी होने के बाद कुल इतने मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं।

Hardoi: उत्तर प्रदेश में 'वन नेशन-वन वोटर आईडी' पहल के तहत हरदोई जिले की मतदाता सूची में बड़ा बदलाव किया गया है। जिले की आठ विधानसभाओं की अनंतिम सूची जारी होने के बाद कुल 5,44,682 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। पहले 30,19,415 मतदाता थे, जो अब घटकर 24,74,733 रह गए हैं।

इस सीट पर कटे सबसे ज्यादा वोट

जानकारी के अनुसार हरदोई में सबसे ज्यादा सदर विधानसभा सीट पर मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए हैं। सादर विधानसभा सीट पर शहरी क्षेत्र होने के कारण डुप्लीकेट और गैर-जनपद के मतदाताओं की संख्या अधिक पाई गई थी। इसके अलावा, संडीला में 71 हजार से अधिक और सवायजपुर में 66 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं।

गोरखपुर में स्कॉर्पियो का तांडव, 5 लोगों को रौंदा, 2 की दर्दनाक मौत, इलाके में मचा कोहराम

जिले की सभी आठ विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की संख्या में बहुतायत कमी दर्ज की गई है। बिलग्राम-मल्लावां में 66,359, बालामऊ में 65,467, गोपामऊ में 56,872, शाहाबाद में 55,447 और सांडी में 52,347 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं।

इस शुद्धिकरण अभियान के तहत, जिले भर में 1,02,268 मतदाताओं को मृतक श्रेणी में चिह्नित किया गया है, जो कुल मतदाताओं का 3.39 प्रतिशत है। वहीं, 1,26,231 मतदाता ऐसे पाए गए जो लंबे समय से अपने दर्ज पते पर गैरहाजिर (अनुपस्थित) हैं। हरदोई सदर में सर्वाधिक 37 हजार और संडीला में 20 हजार लोग गैरहाजिर श्रेणी में मिले।

Hardoi Encounter: हरदोई में पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़, पशु तस्कर ने पुलिस टीम पर किया फायर

इनकी नहीं हुई मैपिंग

मैपिंग सूची में 2,25,940 ऐसे मतदाता भी चिह्नित किए गए हैं जो जीवित तो हैं, लेकिन 2003 के डेटा से उनकी जानकारी मैप नहीं हो पा रही है। इन मतदाताओं को अब अपनी नागरिकता और पते का साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा उनके नाम भी सूची से हटाए जा सकते हैं। जानकारों का मानना है कि मतदाताओं की इस बड़ी कटौती से 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत-हार का समीकरण पूरी तरह बदल सकता है।

Location : 
  • Hardoi,

Published : 
  • 7 January 2026, 1:29 AM IST

Advertisement
Advertisement