Patna Advocate Murder: पटना में बेखौफ बदमाश, वकील पर दागी तीन गोलियां

बिहार में बीतों कुछ दिनों से बढ़ता क्राइम का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा, पटना में बेखौफ बदमाशों ने वकील पर ताबाड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 13 July 2025, 5:31 PM IST
google-preferred

Bihar: बिहार में बीतों कुछ दिनों से बढ़ता क्राइम का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा। राजधानी पटना में अपराधियों के हौंसले बुलंद दिख रहे हैं। एक के बाद एक हत्याकांड को अंजाम दे रहे हैं। रविवार को पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने वकील जितेन्द्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सुल्तानगंज थाना इलाके की है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र घर से निकले थे, इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घायल अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी के एएसपी अतुलेश झा और सुल्तानगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से 2 खाली कारतूस के खोखे भी बरामद किए हैं, जो गोलीबारी की पुष्टि करते हैं। फिलहाल एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी सूचित कर दिया गया है और मौके पर बुलाया गया है, ताकि वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान में मदद मिल सके।

सीतामढ़ी में व्यापारी को मारी गोली 

सीतामढ़ी में बदमाशों ने प्रॉपर्टी कारोबारी के सिर में गोली मार दी। अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर ही इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को घटनास्थल से एक 7.6 एमएम खोखा और पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस अब हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

मृतक की पहचान वसीम अनवर उर्फ पुट्टू खान के रूप में हुई है। यह घटना मेहसौल चौक के पास लखनदेई पुल के करीब हुई। वसीम अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने नजदीक से उनके सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही वसीम जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस छानबीन में जुटी

सूचना मिलने पर एसपी अमित रंजन, सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, साइबर डीएसपी आलोक कुमार, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह व मेहसौल थानाध्यक्ष फेराज हुसैन पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किये। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। मेहसौल थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में शुभचिंतकों व परिवारजनों की भीड़ जमा है।

Location : 

Published :