किस्मत ने दिया धोखा: चोरी करने गया चोर बन गया तमाशा, इंटरनेट पर Video Viral

कोटा के बोरखेड़ा इलाके में चोरी के इरादे से घर में घुसा एक चोर एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंस गया। परिवार के लौटने पर मामला सामने आया। शोर मचने पर लोगों ने पुलिस बुलाकर चोर को पकड़ा।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 6 January 2026, 5:28 PM IST
google-preferred

Kota: आपने अब तक चोरों से जुड़ी कई अजीबोगरीब खबरें पढ़ी होंगी। कहीं चोर चोरी के बाद एसी चलाकर सो जाता है, तो कहीं नरम गद्दे पर आराम फरमाता दिखता है। ऐसी ही घटनाओं की कड़ी में अब एक और अतरंगी मामला सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हंसी भी नहीं रोक पा रहे।

एग्जॉस्ट फैन बना चोर के लिए मुसीबत

सोचिए कोई चोर चोरी करने के लिए जिस रास्ते से घर में घुसने की कोशिश करे, उसी में फंस जाए। कोटा से सामने आए वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एक चोर ने घर में दाखिल होने के लिए एग्जॉस्ट फैन के छेद को रास्ता बनाया, लेकिन यह रास्ता उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुआ।

आधा अंदर, आधा बाहर

चोर एग्जॉस्ट फैन के होल से आधा अंदर घुस चुका था, लेकिन बीच में ही फंस गया। न वह पूरी तरह घर के अंदर जा सका और न ही बाहर निकल पाया। काफी देर तक छटपटाने के बाद भी वह वहीं अटका रहा और आखिरकार पकड़ा गया।

माघ मेला 2026 में सोशल मीडिया पर छाईं तीन वायरल लड़कियां, जानें कौन हैं बासमती, श्वेता और अफसाना

कोटा के बोरखेड़ा इलाके का है पूरा मामला

यह पूरा मामला राजस्थान के कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर इलाके का है। बताया जा रहा है कि जिस घर को चोर ने निशाना बनाया, उस घर का पूरा परिवार खाटू श्याम के दर्शन के लिए गया हुआ था।

परिवार लौटा तो दिखा हैरान करने वाला नजारा

जब परिवार दर्शन कर वापस लौटा और घर का ताला खोला, तो उन्होंने देखा कि घर के एग्जॉस्ट फैन में एक व्यक्ति फंसा हुआ है। यह देखकर घर की महिला घबरा गई और तुरंत शोर मचा दिया।

शोर सुनकर जुटी भीड़, चोर की हुई घेराबंदी

महिला की आवाज सुनकर पड़ोसी और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सभी ने मिलकर चोर को बाहर निकलने से रोका और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में बोरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News Hindi (@dynamitenews)

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

पुलिस को चोर को एग्जॉस्ट फैन के छेद से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार उसे सुरक्षित बाहर निकालकर हिरासत में ले लिया गया। मौके से पुलिस ने एक ऐसी कार भी बरामद की, जिस पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था।

मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

बोरखेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी पहले भी इस तरह की वारदातों में शामिल रहा है या नहीं।

Viral Story: हाथ भी गर्म हुए और लिट्टी भी तैयार… सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा जुगाड़; देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे देखकर चोर की किस्मत पर हंस रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि अपराध करते वक्त की गई छोटी सी गलती भी बड़ी मुसीबत बन सकती है।

Location : 
  • Kota

Published : 
  • 6 January 2026, 5:28 PM IST

Advertisement
Advertisement