रोहतक में खेल मैदान पर दर्दनाक हादसा: नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक की मौत, वायरल वीडियो से उठे सवाल

हरियाणा के रोहतक में नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक का प्रैक्टिस के दौरान पोल गिरने से निधन हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई। दो दिन पहले बहादुरगढ़ में भी एक और खिलाड़ी की मौत हुई थी। हादसों ने खेल स्टेडियमों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 26 November 2025, 12:38 PM IST
google-preferred

Rohtak: हरियाणा के रोहतक जिले के लाखन माजरा गांव में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 16 वर्षीय नेशनल लेवल बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हार्दिक रविवार सुबह करीब 10 बजे गांव के खेल ग्राउंड में अकेले प्रैक्टिस कर रहा था। वह बास्केटबॉल पोल से लटकने की कोशिश कर रहा था। पहली बार जब उसने ऐसा किया, तो सब कुछ सामान्य रहा।

खिलाड़ी पर गिरा लोहे का पोल

लेकिन दूसरी बार पोल पकड़ते ही लोहे का भारी पोल सीधे उसके ऊपर गिर पड़ा। हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद, पास ही अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों ने तुरंत हार्दिक को बाहर निकाला और PGI रोहतक ले गए। हालांकि, कुछ देर इलाज के बाद हार्दिक ने दम तोड़ दिया

जानकारी के अनुसार, हार्दिक ने नेशनल स्तर की कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीते थे। कांगड़ा में सिल्वर, हैदराबाद में ब्रॉन्ज और पुडुचेरी में एक और ब्रॉन्ज जीतने वाले हार्दिक की अचानक मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर है।

चीन का दावा फेल! MEA का करारा जवाब-अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग; भारतीय महिला की हिरासत पर जताई तीखी आपत्ति

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि यह पहली घटना नहीं है। दो दिन पहले ही बहादुरगढ़ के होशियार सिंह स्टेडियम में 15 वर्षीय अमन का भी बास्केटबॉल पोल गिरने से निधन हो गया था। अमन भी PGI रोहतक ले जाने के बावजूद बचाया नहीं जा सकादोनों हादसों ने हरियाणा में खेल स्टेडियमों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन घटनाओं से स्पष्ट होता है कि खेल मैदानों में बास्केटबॉल पोल और अन्य संरचनाओं की नियमित जांच और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की अत्यंत आवश्यकता है।

Delhi Blast Update: लाल किला कार बम धमाके में नया खुलासा, उमर नबी को छिपाने वाले शोएब को NIA ने दबोचा

लोगों ने सरकार से की ये मांग

स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों ने सरकार से मांग की है कि सभी स्टेडियमों और खेल मैदानों में लगी संरचनाओं की तत्काल जांच कराई जाए। उनका कहना है कि अगर सुरक्षा उपाय समय रहते अपनाए जाएं, तो भविष्य में युवा खिलाड़ियों की जान बचाई जा सकती है। हरियाणा में लगातार युवा खिलाड़ियों की इस तरह की मौतें खेल समुदाय और परिवारों के लिए चिंता का विषय बन गई हैं। प्रशासन और खेल विभाग पर दबाव है कि वह तत्काल ठोस कदम उठाए और सुरक्षा मानकों को लागू करे

Location : 
  • Rohtak

Published : 
  • 26 November 2025, 12:38 PM IST