हिंदी
फिल्म धुरंधर के FA9LA ट्रेंड से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपनी नवजात बेटी के जन्म पर अस्पताल में डांस करता नजर आ रहा है। इस भावुक पल को यामी गौतम ने शेयर किया, जिसके बाद लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
बेटी के जन्म पर झूमा पिता
Mumbai: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म धुरंधर इन दिनों देसी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है। फिल्म के गाने, डायलॉग और खास तौर पर FA9LA एंट्री ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। इसी ट्रेंड से जुड़ा एक वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हंसाने के साथ-साथ भावुक भी कर दिया है।
यह वीडियो किसी फिल्मी प्रमोशन का नहीं, बल्कि एक पिता की उस खुशी का है, जो अपनी नवजात बेटी के जन्म पर खुद को रोक नहीं पाया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अस्पताल के भीतर खुशी का माहौल है। एक महिला स्टाफ नवजात बच्ची को गोद में लिए हुए फिल्म धुरंधर के लोकप्रिय FA9LA गाने पर थिरकती नजर आती है। उसके साथ मौजूद अन्य अस्पताल कर्मी भी इस खुशी में शामिल हो जाते हैं। माहौल पूरी तरह जश्न में बदल जाता है। कैमरा जैसे ही बाहर आता है, एक बेहद खास और भावनात्मक दृश्य सामने आता है।
क्या सच में कुत्ते डरते हैं लाल बोतल से? कानपुर में वायरल हुआ नया ट्रेंड, देखें Video
यहां बच्ची के पिता अपनी बेटी के जन्म की खबर मिलते ही मुस्कुराते हुए FA9LA गाने की धुन पर डांस करने लगते हैं। उनके चेहरे की खुशी और आंखों की चमक यह साफ बयां करती है कि यह पल उनके जीवन का सबसे यादगार लम्हा है। यह डांस किसी रिहर्सल या दिखावे का नहीं, बल्कि दिल से निकली खुशी का इजहार है, जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया।
Hands down, winner 🙏🏻❤️ https://t.co/24M9fEfbyN
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) December 17, 2025
इस वीडियो को खास पहचान तब मिली, जब इसे अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। यामी गौतम फिल्म धुरंधर के निर्देशक आदित्य धर की पत्नी हैं। उन्होंने पोस्ट में उस पिता को “ट्रेंड का असली विनर” बताया। इस पर यामी ने भी सहमति जताते हुए कमेंट किया, “बिल्कुल सही, विनर तो यही हैं।” इसके बाद वीडियो और तेजी से वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “वही बैकग्राउंड म्यूजिक है, लेकिन भावना बिल्कुल अलग है।” दूसरे ने कहा, “इस वीडियो ने अपने आप चेहरे पर मुस्कान ला दी।” कई लोगों ने इसे पिता और बेटी के रिश्ते की सबसे खूबसूरत शुरुआत बताया।
गौरतलब है कि FA9LA गाने में अक्षय खन्ना का किरदार रहमान डकैत कार से उतरते हुए एक दमदार और जश्न भरी एंट्री करता है, जो आज सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन चुकी है। इस सीन को लेकर कोरियोग्राफर विजय गांगुली पहले ही बता चुके हैं कि यह आइडिया खुद अक्षय खन्ना का था और पूरे सीन को एक ही टेक में फिल्माया गया था।