क्या सच में कुत्ते डरते हैं लाल बोतल से? कानपुर में वायरल हुआ नया ट्रेंड, देखें Video

कानपुर में लोग घरों के बाहर लाल रंग से भरी प्लास्टिक बोतलें लटका रहे हैं, जिसे आवारा कुत्तों को भगाने का तरीका माना जा रहा है। हालांकि, पशु चिकित्सकों के मुताबिक यह उपाय वैज्ञानिक रूप से साबित नहीं है, लेकिन लोगों का दावा है कि इससे फर्क पड़ा है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 18 December 2025, 9:34 AM IST
google-preferred

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में इन दिनों एक अजीब लेकिन दिलचस्प नजारा देखा जा रहा है। कई इलाकों में लोग अपने घरों के बाहर लाल रंग से भरी प्लास्टिक बोतलें लटका रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होते ही लोग इसे लेकर तरह-तरह के अनुमान लगाने लगे हैं। एक वर्ग इसे कुत्तों को भगाने का देसी जुगाड़ मान रहा है, तो दूसरा इसे एक तरह का टोटका कह रहा है। आइए जानते हैं, यह लाल बोतलें आखिर किस उद्देश्य से लटकाई जा रही हैं और क्या इनका वास्तव में कुत्तों पर कोई असर पड़ता है?

कानपुर के किस-किस इलाके में दिख रही हैं लाल बोतलें?

कानपुर के कई रिहायशी इलाकों में इस लाल बोतल ट्रेंड को देखा जा सकता है। किदवई नगर, जूही, कोयला नगर, मंगला बिहार, बर्रा, विश्वबैंक, स्वरूप नगर और कर्नलगंज जैसे इलाकों में लोग अपने घरों के बाहर इस तरह की बोतलें टांगते या रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह तरीका देखते ही देखते पूरे मोहल्लों में फैल गया है।

थाना गेट पर रील बनाना पड़ा भारी? उरुवा थाना गेट की वायरल रील से मचा हड़कंप, पुलिस की सख्ती के बाद बढ़ी हलचल

लोग क्यों मान रहे हैं इसे कुत्तों से बचने का उपाय?

स्थानीय निवासियों के मुताबिक, यह तरीका आवारा कुत्तों को घर के सामने मल-मूत्र करने से रोकने के लिए अपनाया जा रहा है। एक निवासी ने बताया, "रोज सुबह कुत्तों की गंदगी से जूझना पड़ता था। फिर एक पड़ोसी ने मुझे लाल रंग मिलाकर बोतल टांगने की सलाह दी। जब से यह तरीका अपनाया, कुत्तों की गंदगी में काफी कमी आई।" इसी वजह से यह उपाय जल्द ही लोगों के बीच लोकप्रिय हो गया है।

क्या यह ट्रेंड सिर्फ कानपुर में है?

यह ट्रेंड केवल कानपुर तक सीमित नहीं है। मध्य प्रदेश के सागर, इंदौर, महाराष्ट्र के पुणे, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, यूपी के वाराणसी और गुजरात के राजकोट में भी लोग इस तरह की बोतलें लटका रहे हैं। कुछ इलाकों में लोग नील (ब्लूइंग पाउडर) या फूड कलर भी इन बोतलों में मिला रहे हैं।

क्या कुत्ते सच में डरते हैं इन रंगों से?

लोगों का कहना है कि धूप में बोतल से निकलने वाली रंगीन चमक या नील की गंध कुत्तों को डराती है। लेकिन पशु चिकित्सकों और विशेषज्ञों की राय इससे अलग है। विशेषज्ञों के अनुसार, कुत्ते लाल रंग को ठीक से देख नहीं पाते। कुत्तों की दृष्टि मुख्य रूप से नीले और पीले रंगों पर आधारित होती है, जबकि लाल रंग उन्हें भूरा या ग्रे शेड में नजर आता है।

ब्राज़ील में भीषण तूफान, हवाओं में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की नक़ल ढही; VIDEO वायरल

पशु चिकित्सकों का कहना है कि यह उपाय वैज्ञानिक रूप से साबित नहीं है। कई बार यह सिर्फ एक मनोवैज्ञानिक प्रभाव (प्लेसिबो इफेक्ट) हो सकता है, जिससे लोगों को लगता है कि यह काम कर रहा है।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 18 December 2025, 9:34 AM IST