हिंदी
सोशल मीडिया पर एक स्कूल फंक्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। रिपब्लिक डे पर आयोजित परेड में बच्चों का जोश देखते ही बनता है, लेकिन इसी दौरान एक बच्चे का अंदाज ऐसा रहा कि लोग बार-बार मुड़कर देखने लगे और वीडियो चर्चा में आ गया।
परेड के दौरान एक बच्चे पर टिकी सबकी नजर
New Delhi: सोशल मीडिया पर इन दिनों गणतंत्र दिवस से जुड़े कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें कहीं देशभक्ति का जज्बा दिखता है तो कहीं ऐसे पल सामने आ जाते हैं, जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक स्कूल के बच्चे की परेड ने इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो रिपब्लिक डे के मौके पर आयोजित स्कूल फंक्शन का है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के ग्राउंड में कई बच्चे परेड कर रहे हैं। सभी बच्चे एक जैसी चाल और तालमेल के साथ कदमताल करते नजर आते हैं। लेकिन इसी लाइन में एक बच्चा ऐसा भी होता है, जिसका अंदाज़ बाकी बच्चों से बिल्कुल अलग दिखाई देता है। उसके कदमों की चाल, शरीर का मूवमेंट और हाथों की हरकतें इतनी अनोखी होती हैं कि वह पूरी परेड लाइन में अलग ही नजर आने लगता है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि बच्चा जरा भी झिझकता नहीं है। वह पूरे आत्मविश्वास के साथ परेड करता रहता है, मानो उसे अपने अंदाज़ पर पूरा भरोसा हो। आसपास खड़े लोग उसकी परेड देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते। कई लोग तो बार-बार मुड़कर सिर्फ उसी बच्चे को देखने लगते हैं। यही वजह है कि यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
परेड ऐसा करो कि 10 लोग मूड कर देखे😂😂😂
इसीलिए कहते हैं परफॉर्मेंस से पहले रिहल्सल जरूरी है 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/7N6E2majn8
— DR. HEMANT MAURYA (@DrHemantMaurya) January 26, 2026
वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लोगों ने मजेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए। कई यूजर्स ने मजाक में लिखा कि इस बच्चे ने तो "भैरव कमांडोज को भी फेल कर दिया।” एक यूजर ने कमेंट किया, "परेड ऐसा करो कि 10 लोग मुड़-मुड़कर देखें।" वहीं दूसरे ने लिखा, "इसलिए कहते हैं परफॉर्मेंस से पहले रिहर्सल बहुत जरूरी होती है।"
कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर लिखा, 'कदमताल ऐसी हो कि देखने वाला फैन हो जाए।' एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, 'लगता है रिहर्सल के टाइम बच्चा छुट्टी पर रहा होगा।' वहीं किसी ने लिखा, 'बचपन है, सिखा भी दोगे तो भी ऐसा ही करेंगे।' इन फनी कमेंट्स के बीच कई लोगों ने बच्चे के जज्बे की तारीफ भी की।
कई यूजर्स ने यह भी कहा कि परेड की रिहर्सल अपनी जगह है, लेकिन इन बच्चों के अंदर देश के लिए जो भावना होती है, वही सबसे अहम है। कुछ लोगों का मानना है कि बच्चे की मासूमियत और आत्मविश्वास ही इस वीडियो की सबसे बड़ी ताकत है। यही वजह है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं।
कुल मिलाकर यह वीडियो न सिर्फ लोगों को हंसा रहा है, बल्कि बचपन की मासूमियत की याद भी दिला रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह क्लिप साबित करता है कि कभी-कभी नियमों से हटकर किया गया कुछ अलग ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आता है।