

चंदौली के साहूपुरी गांव में खुले में मछली-मुर्गा के अवशिष्ट फेंके जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इससे न सिर्फ धार्मिक भावनाएं आहत हुईं बल्कि स्वास्थ्य संकट भी गहराया है।
ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
Chandauli: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के साहूपुरी गांव में मछली और मुर्गा के अवशिष्ट (बचे हुए हिस्से) खुले में फेंकने के मामले ने ग्रामीणों में भारी आक्रोश भड़काया है। इस अव्यवस्था के कारण स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पितृ पक्ष और आगामी नवरात्र के पावन अवसर पर हिंदू जन भावना को ठेस पहुंचाई गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि अवशिष्ट खुले में फेंके जाने से न केवल धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि इससे गंभीर स्वास्थ्य संकट भी उत्पन्न होने का खतरा है। सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले ग्रामीण इस कूड़े-करकट की वजह से परेशान हो गए हैं। कई लोगों ने कहा कि संक्रामक रोग फैलने की संभावना के चलते वे अपने स्वास्थ्य को खतरे में देखकर अब मॉर्निंग वॉक करना बंद कर चुके हैं।