

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक शिक्षक ने टीईटी परीक्षा की चिंता और बेटी की शादी की परेशानी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, टीईटी की अनिवार्यता और नौकरी के डर से वह मानसिक तनाव में थे।
Hamirpur: हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में एक शिक्षक ने टीईटी परीक्षा की चिंता और बेटी की शादी के तनाव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिक्षक गणेशीलाल का उनके ही सुनसान पड़े रहने वाले घर में बिजली की डोरी से लटकता हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मृतक के बेटे पियूष अनुरागी ने बताया कि उसके पिता गनेशीलाल राठ क्षेत्र के गोहानी उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे और 1 दिन पहले अपने माता पिता का पिंडदान कर गया जी से वापस लौटे थे। वो बीते काफी दिनों से टीईटी की अनिवार्यता और बेटी की शादी को लेकर परेशान चल रहे थे और वापस लौटने के बाद शनिवार की सुबह घर से निकलने के बाद जब शाम घर वापस नहीं आए तो खोजबीन में अतरौलिया मोहल्ला स्थित खाली पड़े मकान में उनका शव बिजली के तार से फंदे पर लटका मिला।