

चंदौली जिले के मझगाई गांव से सुबह छह‑सात बच्चों के अचानक गायब होने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस, राजस्व एवं वन विभाग की संयुक्त टीमों ने रात दिन खोजबीन की और सभी बच्चों को सुरक्षित पुनः बरामद किया।
Chandauli: मझगाई गांव से सोमवार की सुबह सात बच्चे लापता हो गए थे, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बच्चों के परिजन मजदूरी के लिए गांव से बाहर गए थे और इसी दौरान बच्चे भुखे प्यासे घर से बाहर निकल पड़े। जंगल में भटकते हुए बच्चों का रास्ता खो गया। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया और राहत की सांस ली।
यह घटना नौगढ़ थाना क्षेत्र के मझगाई गांव की है, जहां बच्चों के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस, राजस्व और वन विभाग के संयुक्त प्रयासों से बच्चों की खोजी गई। बच्चों की तलाश के लिए नौगढ़ एसडीएम विकास मित्तल और सीओ नामेन्द्र की देखरेख में कई टीमों को भेजा गया।