Video: चंदौली में एक साथ सात बच्चे लापता, ग्रामीणों में मची खलबली, इलाके में दहशत का माहौल
चंदौली जिले के मझगाई गांव से सुबह छह‑सात बच्चों के अचानक गायब होने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस, राजस्व एवं वन विभाग की संयुक्त टीमों ने रात दिन खोजबीन की और सभी बच्चों को सुरक्षित पुनः बरामद किया।