साइकिल पर निकले बच्चे…अचानक हुए गायब, CCTV कैमरे ने दिखाया रास्ता, पुलिस ने बचाई मासूमों की जान

रायबरेली के मलिकमऊ गांव से 7 वर्षीय निखिल और 6 वर्षीय नित्या घर से खेलने निकले थे और लापता हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर खोज शुरू की। बच्चों को रास्ते में मिले भगवती प्रसाद ने थाना बछरावां में सौंपा, फिर पुलिस ने परिजनों को सुरक्षित लौटाया।

Raebareli: रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिकमऊ गांव से दो नाबालिग सगे भाई-बहन निखिल (7) और नित्या (6) घर से खेलने निकले थे। इसके बाद वे अचानक लापता हो गए, जिससे परिवार में बेचैनी और डर की स्थिति बन गई। परिजन और स्थानीय लोग बच्चों की खोजबीन में जुट गए। पुलिस को सूचना मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-16/2026 धारा-137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया और बच्चों की खोजबीन में जुट गई।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा बच्चों का रास्ता

थाना मिलएरिया पुलिस ने खोजबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज की मदद ली। फुटेज में दोनों बच्चों को बछरावां मार्ग की तरफ जाते हुए देखा गया। इसके बाद पुलिस ने बछरावां रूट पर पड़ने वाले थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया। इस दौरान वादी ने बताया कि उनका मूल घर बछरावां थाना क्षेत्र में पड़ता है, जिससे पुलिस को और दिशा मिली।

अजनबी ने बच्चे को बचाया

थाना बछरावां पर एक व्यक्ति भगवती प्रसाद रावत (पुत्र छोटेलाल, निवासी पहुरावां विशनपुर, थाना बछरावां) ने दोनों बच्चों को लेकर उपस्थित होकर बताया कि वह रास्ते में बच्चों को मिला। भगवती प्रसाद ने बताया कि बच्चे रायबरेली से बछरावां जा रहे थे और रास्ते में पूछताछ के दौरान अपने नाम और पते बताने में असमर्थ थे। उन्होंने बच्चों को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर थाना बछरावां पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

रायबरेली में पुलिस मुठभेड़, कुख्यात बदमाश के पैर में लगी गोली, 2 दर्जन मामले हैं दर्ज

पुलिस ने सुरक्षित पहुंचाया बच्चों को परिजनों के पास

थाना मिलएरिया पुलिस ने बच्चों को तुरंत उनके माता-पिता के पास सुरक्षित पहुंचाया। परिजनों ने पुलिस और सहयोग करने वाले लोगों की प्रशंसा की। परिवार ने विशेष रूप से रायबरेली पुलिस और भगवती प्रसाद रावत का धन्यवाद किया, जिन्होंने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की।

परिवार में लौटी राहत

इस घटना से ग्रामीणों में सुरक्षा और सतर्कता की जरूरत महसूस

इस घटना ने एक बार फिर यह दिखाया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए सतर्कता और गश्त की जरूरत है। ग्रामीणों का कहना है कि छोटे बच्चों को अकेले घर से बाहर भेजना खतरनाक हो सकता है। पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि बच्चों को अकेले बाहर न जाने दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

रायबरेली में चोरी का सनसनीखेज मामला: घर से सोना-चांदी और नकदी लूटकर फरार, पुलिस जांच शुरू

अच्छी पहल: समाज ने दिखाया मानवता का उदाहरण

इस पूरे मामले में समाज के सहयोग ने एक मिसाल पेश की है। लोगों ने मिलकर बच्चों की खोजबीन की और पुलिस को जानकारी दी। साथ ही एक आम नागरिक भगवती प्रसाद रावत की सूझबूझ ने बच्चों की जान बचाई।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 18 January 2026, 7:53 PM IST

Advertisement
Advertisement