

कोल्हुई में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का सनसनीखेज मामला सामने आया हैा। ग्राम प्रधान पर अपात्रों को लाभ देने और शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।
Mahrajganj: महराजगंज के कोल्हुई क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत ग्राम सभा बडहरा इन्द्रदत्त, विकास खंड वृजमनगंज में सनसनीखेज धांधली का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है। आरोप है कि ग्राम प्रधान अपात्र लोगों को लाभ दिलाने के लिए नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। जिनके पास पहले से पक्के मकान, लोहिया आवास या इंदिरा आवास हैं, उन्हें भी योजना का लाभ दिया जा रहा है।
ग्रामीणों का दावा है कि ग्राम प्रधान धन उगाही कर झोपड़ियां बनवाकर या बकरी पालन जैसे दिखावटी कार्यों के जरिए अपात्रों को लाभ दिला रहे हैं। ग्राम सभा में 15-20 घरों में 45 आवासों का चयन नियमों के खिलाफ हुआ है। इसके अलावा, 25 शौचालयों के निर्माण का भुगतान कर लिया गया, जबकि एक भी शौचालय नहीं बना। यह सरकारी धन के दुरुपयोग का गंभीर मामला है। ग्रामीणों ने तत्काल जांच और ग्राम प्रधान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, जांच में देरी से ग्रामीणों में रोष बढ़ रहा है।