हिंदी
संतकबीरनगर के मेंहदावल बाईपास पर देर रात सहजनवा निवासी संतोष पर ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गई। तीन गोलियां लगने से उसकी हालत गंभीर है और उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। परिजनों ने ग्राम प्रधान पर हमले की साजिश का आरोप लगाया है।
Sant Kabir Nagar: संतकबीरनगर के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में मेंहदावल बाईपास सोमवार देर रात गोलियों की गूंज से दहल उठा। सहजनवा थाना क्षेत्र के रंदौली उर्फ मठिया निवासी 28 वर्षीय संतोष पति त्रिपाठी पर लगभग 9 बजे एक युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। तीन गोलियां लगते ही संतोष सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फायरिंग के बाद आरोपी अपने दो साथियों संग बाइक से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल ले गई। दो गोलियां गले में और एक गोली सिर में लगने के कारण उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
डॉक्टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है। घटना के तुरंत बाद एसपी संदीप कुमार मीना ने फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों का आरोप है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान की साजिश का नतीजा है। पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर आरोपियों की तलाश तेज कर चुकी है और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। इलाके में घटना को लेकर दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है।