

यह रिपोर्ट नोएडा एक्सप्रेसवे के उस हिस्से की है जो सबसे अधिक निगरानी वाले क्षेत्रों में गिना जाता है। यहां 24 घंटे पुलिस की सक्रियता बनी रहती है, फिर भी खुलेआम अवैध खनन से जुड़े ट्रक बेधड़क गुजरते देखे जा सकते हैं। देखिए डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।
नोएडा एक्सप्रेसवे पर पुलिस के सामने अवैध खनन
Noida: उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि राज्य में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। प्रशासन का कहना है कि जहां कहीं से भी अवैध खनन की शिकायत मिलती है, वहां तत्काल कार्रवाई की जाती है। लेकिन डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट सरकार के इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। यह रिपोर्ट नोएडा एक्सप्रेसवे के उस हिस्से की है जो सबसे अधिक निगरानी वाले क्षेत्रों में गिना जाता है। यहां 24 घंटे पुलिस की सक्रियता बनी रहती है, फिर भी खुलेआम अवैध खनन से जुड़े ट्रक बेधड़क गुजरते देखे जा सकते हैं।