

सोनभद्र के अनपरा में गहने साफ करने के बहाने चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। दो आरोपियों के पैरों में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Sonbhadra: अनपरा में सोने के गहने साफ करने के बहाने धोखाधड़ी और चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से सोने के गहने, दो तमंचे, जिंदा कारतूस और गहने साफ करने वाला पाउडर बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों में से दो के पैरों में गोली लगी, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
यह घटना 26 सितंबर 2025 की सुबह करीब 10 बजे की है, जब चार लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुनीता पत्नी अनुपम के घर पहुंचे। उन्होंने सोने के गहने साफ करने का झांसा दिया और गहनों को चोरी करके फरार हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही अनपरा पुलिस ने आरोपी बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।