

चंदौली में आयोजित किसान दिवस विरोध का मंच बन गया, जहां किसानों ने अधिकारियों पर खाद की कमी, सिंचाई की बदहाली और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।
Chandauli: धान के कटोरे के रूप में पहचाने जाने वाले चंदौली जिले में गुरुवार को आयोजित किसान दिवस उस समय विरोध का अखाड़ा बन गया जब बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ तीखा मोर्चा खोल दिया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में किसानों ने खेती से जुड़ी गंभीर समस्याएं रखते हुए खाद, सिंचाई, बिजली और सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर खुलकर अपनी बात रखी।
किसानों ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) रालपल्ली जगत साईं के सामने खाद की किल्लत, नहरों की मरम्मत में भ्रष्टाचार और सिंचाई के लिए पानी की मांग पर मुकदमा दर्ज कराने जैसी गंभीर बातें साझा कीं। रतन सिंह नामक किसान ने कहा, 'खेती का सबसे महत्वपूर्ण समय चल रहा है लेकिन हमें समय से खाद नहीं मिल रही। अगर यही हाल रहा तो खेती छोड़नी पड़ेगी।'