UP News: किसान दिवस पर चंदौली में हंगामा, खाद-पानी के लिए त्रस्त किसानों ने खोली विभागों की पोल
चंदौली में आयोजित किसान दिवस विरोध का मंच बन गया, जहां किसानों ने अधिकारियों पर खाद की कमी, सिंचाई की बदहाली और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। किसानों ने चेताया कि अगर समस्याएं हल नहीं हुईं तो खेती छोड़ देंगे। सीडीओ ने समाधान का भरोसा दिया।