

यूपी के चंदौली जनपद में सावन के अंतिम सोमवार पर हजारों श्रद्धालुओं ने मुगलसराय से काशी विश्वनाथ तक 40 किमी की पदयात्रा की। यात्रा के दौरान 35 डीजे और सेवाभाव से पूरे मार्ग को भक्तिमय बना दिया।
Chandauli: सावन के पवित्र महीने के अंतिम सोमवार को मुगलसराय से काशी विश्वनाथ मंदिर तक श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से भरी पदयात्रा निकाली गई। इस पावन अवसर पर हजारों कांवरियों ने लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। हर ओर 'हर हर महादेव' के गगनभेदी जयकारे और डीजे की भक्तिमय धुनों से माहौल भक्तिरस में डूबा रहा।
इस यात्रा की शुरुआत मुगलसराय से हुई, जो पड़ाव, अलीनगर, सकलडीहा होते हुए वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंची। पूरे मार्ग पर लगभग 35 डीजे लगाए गए थे, जिन पर श्रद्धालु उत्साहपूर्वक नाचते-गाते चल रहे थे। हर जगह 'बोल बम' और 'हर हर महादेव' के नारों से वातावरण गूंज उठा।