Sawan 2025: असोथर का मोटे महादेव मंदिर, जहां आज भी गूंजती हैं महाभारत काल की अनसुनी कहानियाँ
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के हृदय में बसा असोथर कस्बा, सिर्फ एक भूगोलिक स्थान नहीं बल्कि इतिहास, रहस्य और आध्यात्म का मिलन स्थल है। इस पावन भूमि पर स्थित है “मोटे महादेव मंदिर”, जहां मान्यता है कि महाभारत काल के अमर योद्धा, गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा आज भी तड़के प्रार्थना करने आते हैं।