Varanasi Urban Ropeway: वाराणसी में देश का पहला अर्बन रोपवे, ऑस्ट्रियाई इंजीनियरों ने शुरू किया सेफ्टी ट्रायल
काशी में देश का पहला अर्बन रोपवे बनने की ओर तेजी से कदम बढ़ रहे हैं। ऑस्ट्रिया की विशेषज्ञ टीम पहले सेक्शन में गोंडोला, मोटर और सुरक्षा प्रणाली का परीक्षण कर रही है। प्रोजेक्ट के पूरे होते ही हर दो मिनट में यात्री कैंट से गोदौलिया तक 16 मिनट में यात्रा कर सकेंगे।