Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान काशी विश्वनाथ में बदलेगा आरती का समय, जानिये पूरा अपडेट
महाकुंभ-2025 के दौरान 45 दिनों तक बाबा विश्वनाथ की 5 समय की आरती और भोग के समय में परिवर्तन किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
काशी: कल से धर्म और आस्था का प्रसिद्ध महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। इसमें दुनियाभर से श्रद्धालु और संत भाग लेने आ रहे हैं। यह मेला पूरे 45 दिनों तक चलने वाला है। लेकिन महाकुंभ के चलते काशी विश्वनाथ की आरती पर प्रभाव पड़ने वाला है। बाबा विश्वनाथ की 5 समय की आरती और भोग के समय में परिवर्तन किया है।
बाबा विश्वनाथ की आरती का बदला समय
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कल से महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने जा रही है। महाकुंभ को लेकर काशी में भी तैयारियां जोरों पर हैं। बाबा विश्वनाथ के धाम में भी महाकुंभ को लेकर बदलाव किए गए हैं। मंदिर न्यास ने कल से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर बाबा विश्वानाथ के आरती के समय में बदलाव किया है। इसका पूरा शेड्यूल मंदिर प्रशासन ने जारी भी कर दिया गया है। बाबा की पूरे 5 बार आरती की जाती है। इसमें कुछ आंशिक बदलाव किए गए हैं जो 26 फरवरी तक लागू रहेंगे।
बदले हुए आरती का समय
यह भी पढ़ें |
Mahakumbh 2025: जानिये महाकुंभ से जुड़ी इस अनूठी पहल के बारे में
बता दें, मंगला आरती का समय अब प्रात: 2 बजकर 45 मिनट का हो गया है। इससे अगली भोग आरती का समय सुबह 11 बजकर 35 मिनट हो गया है। अब बात करें सप्तऋषि आरती की तो वह अह शाम 7 बजे होगी। इसके बाद श्रृंगार भोग आरती का समय रात में 8 बजकर 45 मिनट रखा गया है। वहीं दिन की आखिरी आरती शयन आरती का समय रात्रि में 10 बजकर 30 मिनट पर तय किया गया है।
सोमवार के लिए अलग शेड्यूल
इसके अलावा 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच पड़ने वाले सोमवार यानी 20, 27 जनवरी के साथ 3,10,17 और 24 फरवरी को श्रृंगार आरती बदले समय पर होगी। इन दिनों में श्रृंगार आरती रात 9 बजे से शुरू होगी और शयन आरती भी रात 10 बजकर 45 मिनट पर होगा।
महाशिवरात्रि पर पूरी रात खुला रहेगा मंदिर
यह भी पढ़ें |
महाकुंभ में जाएं तो भूलकर भी न करें ये काम, बन जाएंगे पाप के भागी
वहीं 13 जनवरी और 12 फरवरी को सप्तऋषि आरती समय से 45 मिनट पूर्व यानी शाम को 6 बजकर 15 मिनट पर होगी। इसके अलावा 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर पूरे रात बाबा विश्वनाथ अपने भक्तों को दर्शन देंगे। महाशिवरात्रि के अगले दिन मंगला आरती भी नहीं होगी।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: