

चंदौली के धपरी गांव में खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने से सावन में श्रद्धा की लहर दौड़ गई। मुस्लिम परिवार ने मंदिर के लिए जमीन देकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की।
Chandauli: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के धपरी गांव में सावन के पावन महीने में एक अद्भुत घटना सामने आई है। एक मुस्लिम परिवार द्वारा अपनी जमीन में चारदीवारी बनवाते समय नींव की खुदाई के दौरान शिवलिंग और अरघा निकला। यह देख क्षेत्र में श्रद्धा की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
जमीन के मालिक अंसार अली ने धार्मिक सौहार्द का परिचय देते हुए मंदिर निर्माण के लिए एक विश्वा जमीन देने की घोषणा की। प्रशासन मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था में जुटा है। एसडीएम अनुपम मिश्र ने बताया कि सभी गतिविधियां नियमों के अनुसार होंगी।
यह घटना न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी है, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी पेश कर रही है। गांव में उत्सव जैसा माहौल है और लोग इसे शिव की कृपा मान रहे हैं।