

12 अगस्त को कारीगर से 50 लाख की ज्वैलरी लूटने वाले लुटेरा गैंग से पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए और एक गिरफ्तार किया गया। घटना नौचंदी थाना इलाके के गुर्जर चौक के पास हुई, तीन फरार हैं।
Meerut: मेरठ जनपद के सोहराब गेट बस स्टैंड के पास पुलिस ने ज्वैलरी लूट के एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह वही गैंग है जिसने 12 अगस्त को कारीगर से 50 लाख रुपये की ज्वैलरी लूटी थी। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गए जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब पुलिस चैकिंग कर रही थी। बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर कारीगर दिलावर को फंसाने की कोशिश की। 12 अगस्त को दिलावर चांदपुर से अपनी ज्वैलरी रिपेयर कराने सोहराब गेट बस स्टैंड पर आए थे। तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और पुलिस वाला होने का दावा किया। उन्होंने दिलावर से कहा कि वे थाने चलने के लिए तैयार हो जाएं। जैसे ही दिलावर बाइक पर बैठने लगे, बदमाशों ने उनका बैग लूट लिया और भागने लगे।
Meerut News: अचानक लापता हुआ 32 वर्षीय युवक, परिजन पहुंचे थाने
पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई से गैंग का पर्दाफाश हुआ, जिससे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है। घायल बदमाशों का इलाज चल रहा है, जबकि गिरफ्तार आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है।