हिंदी
मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 5 स्कूल सील किए। पूरे जिले में 62 अवैध स्कूल चिन्हित कर नोटिस जारी किया गया है।
Mainpuri: मैनपुरी जिले में शिक्षा विभाग ने बिना सरकारी मान्यता चल रहे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने घिरोर ब्लॉक में पांच अवैध स्कूलों को सील कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर की गई।
जांच में सामने आया कि जिले में कुल 62 स्कूल ऐसे हैं जो वर्षों से बिना मान्यता संचालित हो रहे हैं। सभी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। BSA ने साफ कर दिया है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो सभी स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा। यह कार्रवाई बच्चों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ बड़ा कदम मानी जा रही है। विभाग की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।