

सोमवार को महराजगंज के प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री दुर्गा मंदिर में अभिजीत मुहूर्त पर माता महिषासुर मर्दिनी के नेत्र खोले गए। पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिंबडेवाल ने पट हटाया तो पूरा मंदिर परिसर जय माता दी के उद्घोष से गूंज उठा। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Maharajganj: नवरात्र महापर्व की धूम इस बार सोमवार को विशेष रही, जब नगर के सुप्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण में माता महिषासुर मर्दिनी के नेत्र भव्य अनुष्ठान के बीच खोले गए। ठीक 11:40 बजे अभिजीत मुहूर्त में हुए इस कार्यक्रम के दौरान वातावरण ढोल-नगाड़ों, शंख-घंटों और जयघोष से भक्तिमय हो उठा।
मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिंबडेवाल ने जैसे ही प्रतिमा से पट हटाया, वैसे ही पूरा परिसर “जय माता दी” के नारों से गूंज उठा। भक्तों की भीड़ माता के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने भक्ति गीत गाकर व नृत्य कर अपनी आस्था का इजहार किया।
पूजन का कार्य राजकुमार ने सपत्नी विधि-विधानपूर्वक सम्पन्न कराया। इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी, सदस्य, बजरंग अखाड़ा के खिलाड़ी और भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
मंदिर परिसर को आकर्षक सजावट से सजाया गया था। चारों ओर फूलों की झालरें और रोशनी से सजे पंडाल ने भक्तों का मन मोह लिया। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही ताकि दर्शन करने आए लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मंदिर समिति ने बताया कि पूरे नवरात्र में यहां रोजाना विशेष अनुष्ठान होंगे। शाम को भव्य महाआरती, हवन, भजन-कीर्तन और कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा। दुर्गा महोत्सव के दौरान यह शक्ति पीठ भक्तों की आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र बना रहेगा।