Varansi Suicide: JEE मेंस की तैयारी कर रही छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम

शाम को पिता जयप्रकाश सिंह व मां सीमा के पहुंचने पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के सामने बाथरूम का दरवाजा बलपूर्वक खोला गया तो खुशी का शव दुपट्टे के फंदे से लटका था। उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इससे स्वजन भी अनजान हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 12 October 2025, 5:00 AM IST
google-preferred

Varanasi: जेईई मेंस की तैयारी कर रही गहमर (गाजीपुर) की छात्रा खुशी ने कबीरनगर की शंकर धाम कॉलोनी स्थित जेआरएस हॉस्टल के दूसरे तल पर बाथरूम में दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। खुशी ने रूम पार्टनर के साथ पूरी रात पढ़ाई की और शनिवार सुबह नाश्ते के बाद दोनों सो गईं।

कृतिका की दोपहर में नींद खुली तो 10 मिनट में तीन बार बाथरूम का दरवाजा खटखटाया। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली आशंकावश हास्टल प्रबंधन को सूचना दी।

Varanasi: धीरेंद्र शास्त्री ने किस शख्स को बुलाया हवेली? हिंदुत्व और नेपाल पर दिया बड़ा संदेश

शाम को पिता जयप्रकाश सिंह व मां सीमा के पहुंचने पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के सामने बाथरूम का दरवाजा बलपूर्वक खोला गया तो खुशी का शव दुपट्टे के फंदे से लटका था। उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इससे स्वजन भी अनजान हैं।

भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि खुशी तीन साल से वाराणसी में जेईई मेंस की तैयारी कर रही थी। इस हॉस्टल में छह माह से खुशी और कृतिका एक साथ रहती हैं। कृतिका की सूचना पर हॉस्टल की वार्डन अंजू सिंह ने भेलूपुर पुलिस को सूचना दी।

Varanasi News: दोस्तों संग नहाने गया किशोर गंगा में डूबा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल; 20 घंटे से जारी है खोज

रूम पार्टनर व नीट की तैयारी कर रही कृतिका ने बताया कि दोनों ने पूरी रात पढ़ाई की थी। सुबह 6:30 बजे नाश्ता करने गए तो 6:46 पर लौटने के बाद दोनों लोग सो गए, फिर क्या हुआ उसे पता नहीं।

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 12 October 2025, 5:00 AM IST