Varanasi: धीरेंद्र शास्त्री ने किस शख्स को बुलाया हवेली? हिंदुत्व और नेपाल पर दिया बड़ा संदेश

बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया और मणिकर्णिका घाट पर रातभर साधना की। उन्होंने हिंदुत्व, सनातन और नेपाल-बांग्लादेश के हालात पर अपने विचार साझा किए।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 13 September 2025, 6:57 PM IST
google-preferred

Varanasi: प्रसिद्ध संत बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया और मणिकर्णिका घाट पर रातभर साधना की। वाराणसी पहुंचने के बाद बाबा शास्त्री ने कई अहम बयान दिए, जिसमें उन्होंने हिंदुत्व, सनातन धर्म और नेपाल-बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर अपनी राय रखी।

मणिकर्णिका घाट पर साधना

वाराणसी में अपने प्रवास के दौरान बाबा बागेश्वर ने मणिकर्णिका घाट पर अपने दादा गुरुजी के शवदाह स्थल तक गए। इसके बाद, वह सतुआ बाबा आश्रम में बैठकर रातभर ध्यान साधना और पूजा करते रहे। सुबह के समय गंगा नदी में स्नान करने के बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं 2010 से हर साल एक बार यहां जरूर आता हूं और महादेव का अभिषेक करता हूं।"

छांगुर बाबा को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा धर्मांतरण पर…

हिंदुत्व और सनातन पर महत्वपूर्ण विचार

बाबा बागेश्वर ने हिंदुत्व और सनातन धर्म पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, "भारत में हिंदू एकता का कार्य करते हुए हिंदू राष्ट्र का गठन बेहद जरूरी है। आज देश और प्रदेश में मंदिरों की भव्यता यह स्पष्ट दर्शाती है कि जहां राजा सनातनी हो, वहां प्रजा और देश निरंतर प्रगति की राह पर चलता है।" उन्होंने यह भी कहा कि भगवाधारी लोग बहुत अच्छे होते हैं और जो इस बात से असहमत हैं, वे उनकी हवेली पर आ जाए।

सोर्स- इंटरनेट

भाजपा के लिए प्रचार पर बागेश्वर बाबा का बयान

भा.ज.पा. के लिए प्रचार करने के बारे में बाबा शास्त्री ने कहा, "मैं तो युगांडा और लंदन भी कथा करने जा चुका हूं, वहां पर कौन सी भाजपा की सरकार है? कहने को तो कोई भी कुछ भी कह सकता है, लेकिन गुरु किसी एक का नहीं होता है। मैं सिर्फ सनातन की बात करता हूं और जो भी हिंदुत्व और मानवता की बात करेगा, मैं उसके साथ खड़ा हूं।"

नेपाल और बांग्लादेश के हालात पर चिंता जताई

नेपाल में बढ़ती अशांति और उपद्रव पर बाबा बागेश्वर ने कहा, "दुनियाभर में हिंदू विरोधी ताकतें सक्रिय हैं। नेपाल पहले हिंदू राष्ट्र था, लेकिन कुछ पश्चिमी विचारधारा और कम्युनिस्ट बुद्धिजीवियों ने उसकी दिशा को गलत कर दिया। बांग्लादेश में भी हिंदुओं का नरसंहार हुआ। पाकिस्तान में तो अब नाम मात्र के हिंदू ही बचे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि नेपाल और भारत दोनों ही हिंदू राष्ट्र बनें।

Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दो जातियों को लेकर दिया बयान

हिंदू राष्ट्र की जरूरत पर जोर

बाबा शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर जोर देते हुए कहा, "भारत और नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की जरूरत है ताकि हिंदू धर्म की पूरी दुनिया में प्रतिष्ठा बढ़े और हमारे समाज को एकजुट किया जा सके।" उनका मानना है कि हिंदू समाज की सशक्त आवाज और एकता से ही पूरी दुनिया में धर्म और संस्कृति की रक्षा संभव है।

Location :