

समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में अपनी पैठ जमाने की तैयारी में जुट गई है। शनिवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री राम प्रताप यादव ने हरिद्वार पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
हरिद्वार में कार्यकर्ताओं संग पूर्व राज्य मंत्री राम प्रताप यादव
हरिद्वार: समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय हरिद्वार में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री राम प्रताप यादव पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राम प्रताप यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जी के नाम पर 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। उत्तराखंड में भी समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी।
कांग्रेस संग चुनाव लड़ेगी सपा
कार्यक्रम के दौरान समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष यादव और महेंद्र यादव ने संयुक्त बयान में कहा कि उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता 2027 के चुनाव की तैयारी में जुट चुके हैं और पार्टी मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।
पीडीए है सपा की ताकत
समाजवादी पार्टी ने हमेशा पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज को अपनी ताकत माना है। इसी वजह से अखिलेश यादव की अगुवाई में पार्टी ने पीडीए एजेंडा को आगे बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को 2027 की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का मानना है कि उत्तराखंड समाजवादी पार्टी के लिए फर्टाइल भूमि रही है। यहां बीते 20 सालों से कांग्रेस और बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति करती आ रही है। कांग्रेस और बीजेपी के पंचवर्षीय अघोषित गठबंधन को अगर कोई पार्टी तोड़ सकती है तो वो समाजवादी पार्टी ही है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2027 के लिए समाजवादी पार्टी ने मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियों तेज कर दी हैं।
इस मौके पर कामेश्वर सिंह यादव, मणि यादव, प्रिंस यादव, मोहम्मद गुलशन, आदेश उपाध्याय, दीक्षांत शर्मा, महेंद्र सिंह, रामसागर, कार्यालय प्रभारी रईस अहमद, रिंकू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खबर अपडेट हो रही है...