हरिद्वार में मचा हड़कंप: पहले परिवार को पिलाई नशीली चाय, फिर उड़ाए लाखों के जेवरात, जानिये पूरा मामला

हरिद्वार में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है जिसमें एक नौकरानी ने विश्वासघात करते हुए अपने मालिक के परिवार को नशीली चाय पिलाकर बेहोश किया और लाखों के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश जारी है।

Haridwar: हरिद्वार में एक सनसनीखेज चोरी की वारदात ने व्यापारिक क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। प्रसिद्ध सर्राफा व्यवसायी और BCY ज्वेलर्स के मालिक यशपाल मल्होत्रा के आर.के. एंक्लेव स्थित आवास में गुरुवार को उनकी नई रखी गई नौकरानी लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई।

पूरे परिवार को पिलाई नशीली चाय

जानकारी के अनुसार, करीब चार दिन पहले घरेलू कामकाज के लिए नियुक्त की गई इस महिला नौकरानी ने गुरुवार सुबह योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने सुबह यशपाल मल्होत्रा, उनकी पत्नी जीत मल्होत्रा और चार वर्षीय बेटे शिव को नाश्ते के दौरान चाय पिलाई, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। चाय पीने के कुछ ही मिनटों में तीनों अचेत हो गए।

घर की हालत देख उड़ गए होश

वहीं देर शाम जब यशपाल और उनकी पत्नी को होश आया तो घर के हालात देखकर उनके होश उड़ गए। कमरों में सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी के ताले टूटे हुए थे और नौकरानी गायब थी। अलमारी से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी गायब पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजन उन्हें तत्काल सिटी हॉस्पिटल ले गए, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एक फुटेज में आरोपी महिला तड़के सुबह घर से अकेले निकलती दिखाई दी, जिसमें उसका चेहरा साफ नजर आ रहा था। इससे उसकी पहचान की पुष्टि हो गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह वारदात पूरी तरह से पूर्व योजना के तहत की गई। आरोपी ने पहले परिवार का विश्वास जीतने के लिए मेहनत की, उनकी दिनचर्या का बारीकी से अध्ययन किया और फिर सही मौका देखकर नशीली चाय पिलाकर चोरी को अंजाम दिया।

पुलिस आरोपी महिला के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। साथ ही, आसपास के राज्यों में भी उसकी तलाश के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस घटना के बाद शहर के व्यापारिक वर्ग में गहरी चिंता है और लोग घरेलू नौकरों की नियुक्ति से पहले पूरी जांच पड़ताल करने की सलाह दे रहे हैं।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 8 August 2025, 12:07 PM IST