रक्षाबंधन से पहले घर में छाया मातम: नौवीं कक्षा की छात्रा की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक छात्रा की जान चली गई। घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है।

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के गीडा थाना अंतर्गत जैतपुर-पिपरौली मोड़ पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में नौवीं कक्षा की छात्रा मुस्कान (15) की मौके पर ही मौत हो गई। वह रोज की तरह अपने साइकिल से सरस्वती देवी इंटर कॉलेज, पिपरौली जा रही थी, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने उसे कुचल डाला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुस्कान जैसे ही सड़क पार कर रही थी, पीछे से बेकाबू रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया और परिवार में कोहराम मच गया।

क्षाबंधन से पहले टूटा दुखों का पहाड़

जानकारी के अनुसार, मुस्कान बेलवाडाडी निवासी मोछू की पोती थी और अपने दो भाइयों में अकेली बहन थी। रक्षाबंधन से एक दिन पहले इस दर्दनाक घटना ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। परिजन घटनास्थल पर बदहवासी की हालत में पहुंचे और विलाप करने लगे। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।

ग्रामीणों ने ट्रक चालक को घेरा

वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। तत्काल गीडा पुलिस को सूचना दी गईपुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रक को सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

प्रशासन पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

स्थानीय लोगों का कहना है कि जैतपुर-पिपरौली मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही लगातार हादसों को जन्म दे रही है। ग्रामीणों ने बताया कि टोल टैक्स बचाने के लिए ट्रक और डंपर इस संकरी सड़क से गुजरते हैं, जिससे आमजन के लिए जान का खतरा बना रहता है।

'मुस्कान की मौत प्रशासन की लापरवाही का नतीजा'

ग्रामीणों ने घटनास्थल पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो मुस्कान की जान बचाई जा सकती थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जैतपुर-पिपरौली मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर तत्काल रोक लगाई जाए और स्थायी रूप से पुलिस की तैनाती की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 8 August 2025, 11:37 AM IST