Weather Update: मानसून जाने के बाद भी उत्तराखंड में मौसम बेहाल, भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों को फिर से परेशान कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 अक्टूबर से राज्य में बारिश जारी रह सकती है और अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 October 2025, 9:40 AM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड में इस साल मानसून ने जल्द विदाई ली है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। खासकर पहाड़ी इलाकों में, जहां बारिश के कारण पहले से प्रभावित इलाके फिर से खतरे में हैं। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि मानसून का असली अंत हुआ है या नहीं।

मानसून के जाते ही राहत के बावजूद बारिश की आहट

उत्तराखंड में मानसून के समाप्त होने के बाद भी मौसम में बदलाव हो रहा है। देहरादून सहित कई स्थानों पर भारी बारिश हो रही है, जिससे मौसम में ठंडक तो मिली है, लेकिन बाद में उमसभरी गर्मी परेशानी का कारण बन रही है। मौसम विभाग ने 4 अक्टूबर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, और इसके बाद 5 से 7 अक्टूबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है, जिससे राज्य में फिर से भारी बारिश हो सकती है।

यूपी में मौसम का तांडव! अगले 36 घंटे तक नहीं रुकेगी बारिश, आजमगढ़ समेत इन जिलों में आफत बरसेगी

इन जिलों में भारी वर्षा की संभावना

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में विशेष रूप से देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, और नैनीताल जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। देहरादून में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, वहीं पंतनगर और मुक्तेश्वर जैसे स्थानों पर भी मौसम में ठंडक के संकेत मिल रहे हैं।

भारी बारिश की चेतावनी (सोर्स- इंटरनेट)

क्या मानसून का अंत हुआ या कुछ और ?

उत्तराखंड में मानसून का समय 15 जून से शुरू होकर 30 सितम्बर तक रहता है, लेकिन इस बार राज्य में मानसून के अंत के बाद भी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में जहां बारिश से बर्फबारी की संभावना भी बन रही है, वहां के लोग चिंतित हैं कि इस बारिश के कारण और भी आपदा हो सकती है।

उत्तराखंड में लौट आया मानसून! देहरादून-नैनीताल समेत कई जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी

दूसरी तरफ, राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश के बाद गर्मी में भी राहत मिली है। देहरादून में 34.8 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने के बावजूद ठंडी हवाओं से कुछ राहत मिली है। हालांकि, अगले कुछ दिनों में बारिश रुकने के बाद उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है, जो आमतौर पर अक्टूबर के महीने में देखने को नहीं मिलती।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 4 October 2025, 9:40 AM IST