CUET परीक्षा कैसे करें क्रैक? सही स्ट्रैटेजी और तैयारी का पूरा फॉर्मूला यहां जानें

CUET अब देश की प्रमुख यूनिवर्सिटीज में दाखिले का मुख्य रास्ता बन चुका है। सही रणनीति, मॉक टेस्ट, नियमित रिवीजन और स्टडी प्लान से स्टूडेंट्स भाषा, डोमेन सब्जेक्ट और जनरल टेस्ट में बेहतर अंक हासिल कर सकते हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 12 January 2026, 3:36 PM IST
google-preferred

New Delhi: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) ने देशभर की सेंट्रल, स्टेट और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स में दाखिले का मुख्य रास्ता बना लिया है। हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होते हैं और अपनी पसंदीदा यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने का सपना देखते हैं।

CUET परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए सही रणनीति और तैयारी जरूरी है। केवल पढ़ाई करने भर से काम नहीं चलता, बल्कि सही तरीके से अध्ययन, मॉक टेस्ट और रिवीजन करना सफलता की कुंजी है।

CUET का सिलेबस और पैटर्न

CUET का सिलेबस ज्यादातर कक्षा 12वीं की NCERT बुक्स पर आधारित है। स्टूडेंट्स को पूरे सिलेबस को अच्छे से समझना चाहिए और उसे छोटे हिस्सों में बांटकर पढ़ाई करनी चाहिए। कमजोर टॉपिक्स पर अधिक ध्यान देना लाभकारी होता है।

CUET में कम स्कोर? घबराएं नहीं, जानें कैसे मिल सकता है एडमिशन, मास्टर्स के बाद भी बदल सकते हैं करियर की दिशा

परीक्षा तीन मुख्य सेक्शन में होती है:
1. भाषा (Language Test)
2. डोमेन सब्जेक्ट्स (Domain Subjects)
3. जनरल टेस्ट (General Test)

हर सेक्शन से लगभग 50-50 MCQ पूछे जाते हैं। CUET कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है, इसलिए परीक्षा के प्रारूप और पैटर्न को समझना पहला कदम है।

मॉक टेस्ट और रिवीजन करें

सिर्फ किताबें पढ़ने से काम नहीं चलता। पुराने प्रश्नपत्रों और मॉक टेस्ट के जरिए परीक्षा पैटर्न और समय प्रबंधन का अभ्यास जरूरी है। लगातार मॉक टेस्ट देने से कमजोर विषयों की पहचान होती है और सुधार करना आसान होता है।

रिवीजन भी उतना ही महत्वपूर्ण है। समय-समय पर पढ़ी गई चीजों को दोहराने से भूलने की संभावना कम होती है और परीक्षा में आत्मविश्वास बढ़ता है। मॉक टेस्ट और रिवीजन की नियमित प्रैक्टिस से स्टूडेंट्स गलतियों को सुधारकर बेहतर अंक ला सकते हैं।

परीक्षा में सफलता के टिप्स (Img- Internet)

सही स्टडी प्लान बनाना

एक मजबूत और आसान टाइम टेबल पढ़ाई को व्यवस्थित बनाता है। रोजाना कम से कम 6-8 घंटे पढ़ाई करना फायदेमंद है। हर सब्जेक्ट के लिए समय तय करें और उसे नियमित रूप से फॉलो करें। डिसिप्लिन और संगठित पढ़ाई से CUET की तैयारी घर बैठे भी की जा सकती है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और टीचर्स आजकल स्टूडेंट्स को घर पर ही परीक्षा की तैयारी करवा रहे हैं, जिससे समय और संसाधनों की बचत होती है।

भाषा सेक्शन की तैयारी

भाषा सेक्शन में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन का रोजाना अभ्यास जरूरी है। अखबार, मैगजीन और ऑनलाइन लेख पढ़ने से रीडिंग स्किल मजबूत होती है। साथ ही व्याकरण और शब्दावली (Grammar & Vocabulary) की नियमित प्रैक्टिस भी जरूरी है।

डोमेन सब्जेक्ट और जनरल टेस्ट की तैयारी

डोमेन सब्जेक्ट्स में NCERT बुक्स और स्टडी मटेरियल ध्यान से पढ़ें। कठिन टॉपिक्स पर अधिक समय दें और मुश्किल प्रश्नों के लिए मॉक टेस्ट का सहारा लें। जनरल टेस्ट के लिए करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान और लॉजिकल रीजनिंग पर ध्यान दें। रोजाना समाचार पढ़ना, ऑनलाइन क्विज करना और नोट्स बनाना मददगार होता है।

CUET UG 2025 में नहीं मिली सफलता? निराश न हों, ये शानदार विकल्प खोलेंगे करियर के नए द्वार

सफलता के लिए टिप्स

1. सिलेबस को छोटे हिस्सों में बांटें
2. कमजोर टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान दें
3. मॉक टेस्ट और पुराने प्रश्नपत्र हल करें
4. समय-समय पर रिवीजन करें
5. संगठित स्टडी प्लान बनाएं और समय का पालन करें
6. भाषा, डोमेन और जनरल टेस्ट की अलग तैयारी करें

इन आसान और असरदार तरीकों से स्टूडेंट्स CUET परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं और अपनी पसंदीदा यूनिवर्सिटी में दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 12 January 2026, 3:36 PM IST

Advertisement
Advertisement