

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में अगर आपके कम नंबर आए हैं तो इससे परेशान न हों, यहां हम आपको कई ऐसे विकल्प बताने जा रहें हैं जो आपके करियर को नई दिशा देंगे।
प्रतिकात्मक तस्वीर (सोर्स-गूगल)
New Delhi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 4 जुलाई को CUET UG 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। लाखों छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था और अब वे आधिकारिक वेबसाइट्स cuet.nta.nic.in या exams.nta.ac.in पर लॉगिन कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जहां कई छात्रों ने शानदार अंक हासिल किए हैं, वहीं कुछ को कम स्कोर या असफलता का सामना करना पड़ा है। लेकिन, निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। अगर CUET में मनचाही सफलता नहीं मिली, तो भी आपके पास पढ़ाई और करियर के ढेरों सुनहरे अवसर मौजूद हैं। आइए, जानते हैं उन शानदार विकल्पों के बारे में जो आपके भविष्य को नई उड़ान दे सकते हैं।
ओपन यूनिवर्सिटी: घर बैठे शिक्षा का सुनहरा मौका
आपके लिए ओपन यूनिवर्सिटीज एक बेहतरीन विकल्प है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), डॉ. बीआर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी का ओपन लर्निंग डिवीजन जैसे संस्थान कम खर्च में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करते हैं। इनके जरिए आप घर बैठे स्नातक, स्नातकोत्तर या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। यह विकल्प उन छात्रों के लिए आदर्श है जो समय और बजट का बेहतर उपयोग करना चाहते हैं।
प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में डायरेक्ट एडमिशन
CUET में कम स्कोर होने पर भी कई निजी विश्वविद्यालय डायरेक्ट एडमिशन की सुविधा देते हैं। एमिटी यूनिवर्सिटी (नोएडा), शारदा यूनिवर्सिटी और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) जैसे संस्थान प्रोफेशनल कोर्सेज के साथ-साथ इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के शानदार अवसर प्रदान करते हैं। ये यूनिवर्सिटीज आपको अपने रुचि के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने का मौका देती हैं।
विदेश में पढ़ाई, नई राहें तलाशें
अगर आप CUET के परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो विदेशी यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेने का विचार कर सकते हैं। विदेश में पढ़ाई न केवल आपको वैश्विक अनुभव देगी, बल्कि आपके करियर को एक नई दिशा भी प्रदान करेगी। भारत में कई एजेंसियां स्टूडेंट वीजा और एडमिशन प्रक्रिया में मदद करती हैं। हालांकि, विदेश में पढ़ाई थोड़ी महंगी हो सकती है, लेकिन भारत सरकार की राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति योजना, फुलब्राइट-कलाम क्लाइमेट फेलोशिप और गोवा एजुकेशन ट्रस्ट स्कॉलरशिप जैसी योजनाएं आपके सपनों को सच करने में सहायता कर सकती हैं। इन स्कॉलरशिप्स के जरिए आप आर्थिक बोझ को कम कर सकते हैं और विश्वस्तरीय शिक्षा हासिल कर सकते हैं।
वोकेशनल कोर्स: रुचि को बनाएं करियर
अगर आप अपनी रुचि को करियर में बदलना चाहते हैं, तो वोकेशनल कोर्स एक शानदार विकल्प हैं। पेंटिंग, सिंगिंग, योग, ग्राफिक डिजाइनिंग, फैशन डिजाइनिंग, इवेंट मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, फोटोग्राफी और नर्सिंग जैसे कोर्स आज के समय में बहुत डिमांड में हैं। इन कोर्सेज की खासियत यह है कि ये कम समय में पूरे हो जाते हैं और रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ाते हैं।
सर्टिफिकेट कोर्स: स्किल्स के साथ समय का सही उपयोग
अगर आप एकेडमिक गैप से बचना चाहते हैं, तो सर्टिफिकेट कोर्स आपके लिए बेहतरीन हैं। ये कोर्स 3 से 12 महीने में पूरे हो जाते हैं और आपको मूल्यवान स्किल्स प्रदान करते हैं। AICTE, SWAYAM और दिल्ली सरकार का DTTE जैसे संस्थान कम फीस या मुफ्त में ड्रेस मेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, कॉस्मेटोलॉजी, फूड प्रोडक्शन, स्टेनोग्राफी और फूड इंस्पेक्टर जैसे कोर्स उपलब्ध कराते हैं। ये कोर्स न केवल आपके रिज्यूमे को मजबूत करते हैं, बल्कि जॉब मार्केट में आपकी मांग भी बढ़ाते हैं।
CUET UG 2025 में असफलता का मतलब आपके करियर का अंत नहीं है। विदेशी यूनिवर्सिटीज, ओपन यूनिवर्सिटीज, प्राइवेट संस्थान, वोकेशनल कोर्स और सर्टिफिकेट कोर्स जैसे कई विकल्प आपके सामने हैं। अपनी रुचि और परिस्थितियों के अनुसार सही रास्ता चुनें और अपने सपनों को नई उड़ान दें। मेहनत और सही दिशा के साथ आप जरूर कामयाब होंगे।