हिंदी
हल्द्वानी के गौलापार में 11 वर्षीय बच्चे की सिर कटी लाश मिली। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। परिजनों का आरोप है कि यह हत्या नहीं बलि है। जांच जारी है, और पुलिस ने किसी भी संभावना को नकारा नहीं किया है।
हल्द्वानी में हत्या के बाद गांव के लोगों में आक्रोश
Haldwani: हल्द्वानी के गौलापार इलाके में मंगलवार को एक ऐसी वारदात सामने आई जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। सिर्फ 11 साल का एक मासूम बच्चा जो सोमवार से लापता था उसकी सिर कटी लाश अगले दिन खेत से बरामद हुई। हालत ये थी कि उसके शरीर से सिर और एक हाथ गायब था। शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर खेत के गड्ढे में छिपाया गया था। जब उसे बाहर निकाला गया तो वहां मौजूद हर शख्स का दिल कांप गया।
पुलिस चौकी के बाहर हंगामा
बच्चे की इस निर्मम हत्या के बाद बुधवार सुबह से ही गुस्से से भरे परिजनों और ग्रामीणों ने काठगोदाम पुलिस चौकी के बाहर हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि जब तक पुलिस लापता अंगों को नहीं ढूंढती तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे। इस गुस्से का असर इतना था कि हल्द्वानी नैनीताल नेशनल हाईवे को भी जाम कर दिया गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को किसी तरह समझाकर शांत किया।
परिजनों का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह कोई सामान्य हत्या नहीं है बल्कि उनके बेटे की बलि दी गई है। उनका शक पड़ोस में रहने वाले एक युवक और उसके परिवार पर है। उनका कहना है कि जिस दिन ये घटना हुई उसी दिन उस घर में पूजा पाठ चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
बरेली का मूल निवासी पीड़ित परिवार
बताया गया है कि पीड़ित परिवार मूल रूप से बरेली का रहने वाला है और यहां खेती कर गुजर बसर करता है। सोमवार रात से लापता बच्चा मंगलवार को अपने ही घर के पास एक खेत से मृत मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो उसका सिर और एक हाथ गायब था। इस सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके को डर और गुस्से से भर दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने अभी किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं किया है और तंत्र विद्या की बात को भी नकारा नहीं गया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उन अंगों की तलाश में जुटी है जो अब तक नहीं मिल पाए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द पूरे मामले से पर्दा उठा लिया जाएगा और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। फिलहाल ग्रामीणों को भरोसा देकर जाम खुलवाया गया है लेकिन इस मामले से उठे सवाल अब हर किसी को बेचैन कर रहे हैं।