Uttarakhand Crime: कनखल फायरिंग कांड में बड़ा खुलासा, तीन कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

फुटबॉल ग्राउंड के पास हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तमंचे, देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। पुलिस की कार्रवाई से सचिन पर हुए जानलेवा हमले की गुत्थी भी सुलझ गई है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 21 November 2025, 5:34 AM IST
google-preferred

Haridwar: कनखल थाना क्षेत्र में फुटबॉल ग्राउंड के पास हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तमंचे, देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। पुलिस की कार्रवाई से सचिन पर हुए जानलेवा हमले की गुत्थी भी सुलझ गई है।

घटना कुछ दिनों पहले की है, जब वादी आकाश पुत्र सतपाल निवासी विजय बिहार, जमालपुर ने तहरीर देकर बताया था कि कुछ आरोपियों ने उसके भाई सचिन के साथ विवाद किया और उसे जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली सचिन के पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तहरीर के आधार पर थाना कनखल में मुकदमा दर्ज किया गया और तत्काल प्रभाव से जांच शुरू कर दी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना अध्यक्ष कनखल के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इसी दौरान पुलिस ने भारत पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी चांदपुर रोड, बुलंदशहर (वर्तमान निवासी रतन वाटिका, जगजीतपुर), तथा रितिक पुत्र विनोद, निवासी खंजरपुर, मोदीनगर (वर्तमान निवासी सेक्टर-4 BHEL, रानीपुर) को हिरासत में लिया।

इसके बाद पुलिस ने बैरागी कैंप, कनखल क्षेत्र में छापेमारी कर मुख्य आरोपी डिकेंद्र उर्फ डीके पुत्र प्रीतम सिंह निवासी लालपुर सौजिमल, आकाश उर्फ तांत्रिक पुत्र मूलचंद निवासी रामदासवाली, तथा कार्मेंद्र पुत्र रोहिताश निवासी सौजिमल, बिजनौर को होंडा सिटी कार सहित गिरफ्तार किया। तलाशी में डिकेंद्र से 32 बोर की पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस, आकाश से 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस, तथा कार्मेंद्र से 315 बोर का एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी आकाश उर्फ तांत्रिक और डिकेंद्र 26 अगस्त को गुरुकुल कांगड़ी स्थित अमन चौक पर सूर्यप्रताप व अन्य व्यक्तियों पर भी जानलेवा फायरिंग की घटना में वांछित थे। तीनों आरोपी बेहद शातिर और आपराधिक गतिविधियों में लगातार सक्रिय पाए गए।

पुलिस ने सभी आरोपियों—आकाश, कार्मेंद्र और डिकेंद्र—का चालान कर दिया है। पुलिस का कहना है कि फायरिंग कांड में शामिल अन्य संभावित आरोपियों की तलाश भी जारी है।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 21 November 2025, 5:34 AM IST