

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को घंटाघर, देहरादून में ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित ‘नमो युवा रन’ का फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों के साथ दौड़ में सम्मिलित होकर युवाओं का उत्साहवर्धन भी किया।
Dehradun: उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर साहसिक खेल और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास से आदि कैलाश परिक्रमा अल्ट्रा मैराथन के प्रोमो रन का फ्लैग ऑफ किया। 2 नवंबर 2025 को पिथौरागढ़ जनपद के गुंजी गांव से इस भव्य आयोजन का आगाज होगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह अल्ट्रा मैराथन न केवल खेल प्रतियोगिता है, बल्कि सीमांत क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों के समाधान का माध्यम भी बनेगी। 10,300 से 15,000 फीट की ऊंचाई पर आयोजित होने वाली यह मैराथन स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने, पलायन की समस्या कम करने और पर्यटन इन्फ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए शुरू की गई वाइब्रेंट विलेज योजना को यह आयोजन और मजबूती देगा।
मुख्यमंत्री धामी ने इसे खेल, संस्कृति और पर्यटन के संगम का प्रतीक बताते हुए कहा कि मैराथन से उत्तराखंड की प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी। यह आयोजन युवाओं को नशामुक्त और स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करने का भी सशक्त प्रयास है।
रविवार को आयोजित प्रोमो रन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में युवाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया। दौड़ का समापन उत्तराखंड विकास परिषद कार्यालय में हुआ।
Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश, देहरादून समेत कई जिलों में अलर्ट, स्कूलों में अवकाश
इस अवसर पर पर्यटन सचिव धीरज गढ़वाल ने जानकारी दी कि 10 किलोमीटर की इस दौड़ के शीर्ष तीन विजेताओं को 2 नवंबर को होने वाली आदि कैलाश मैराथन में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि मुख्य आयोजन पांच श्रेणियों—60 किमी, 42 किमी, 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी—में होगा, जिसमें देशभर के एथलीट अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
गौरतलब है कि जून 2026 में नीति घाटी में अगली मैराथन का आयोजन प्रस्तावित है। उस आयोजन में विजेताओं के लिए कुल 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि निर्धारित की जाएगी।
Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश, देहरादून समेत कई जिलों में अलर्ट, स्कूलों में अवकाश
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, आईजी आईटीबीपी संजय गुंज्याल, अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रोहिला, श्रीमती पूजा समेत कई अधिकारी और प्रतिभागी मौजूद रहे।