वाल्मीकि जयंती पर मुख्यमंत्री धामी का संदेश, समाज हित के लिए कही कई बातें…

मुख्यमंत्री धामी ने वाल्मीकि जयंती पर एक ऐसा संदेश दिया, जो समाज की दिशा बदलने की क्षमता रखता है। क्या उन्होंने किसी नए कदम की घोषणा की है? या समाज में कुछ बड़ा बदलाव आने वाला है? जानने के लिए पढ़ें, इस खास मौके पर उनके विचार।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 October 2025, 2:20 PM IST
google-preferred

Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वाल्मीकि जयंती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन और उनकी रचनाओं को याद करते हुए उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन और उनकी रचनाएं आज भी समाज को मार्गदर्शन देने का काम कर रही हैं और उनका योगदान हमेशा प्रासंगिक रहेगा।

सीएम ने की श्रद्धांजलि अर्पित

मुख्यमंत्री ने आदिकवि महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे केवल रामायण के रचनाकार ही नहीं, बल्कि समाज में सत्य, प्रेम, और समानता का प्रतीक थे। उनकी शिक्षा आज भी समाज को सच्चाई, कर्तव्य, और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।

उत्तराखंड वालों को मुख्यमंत्री धामी ने दिया तोहफा, इन इलाकों में हेली सेवा शुरू, यात्रा होगी मिनटों में पूरी

वाल्मीकि जयंती पर सीएम ने बोली बड़ी बात

मुख्यमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों को आत्मसात करने की अपील करते हुए कहा कि उनके द्वारा दी गई शिक्षा हमें हमेशा मानवता, समानता और सम्मान की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा, "महर्षि वाल्मीकि का योगदान केवल साहित्य तक सीमित नहीं है, बल्कि उनका संदेश आज भी हमारे समाज के हर क्षेत्र में प्रासंगिक है।"

प्रदेशवासियों से की ये अपील

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की कि वे महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और एक ऐसा समाज बनाए जहां हर व्यक्ति को समानता और सम्मान मिले। उनका कहना था कि महर्षि वाल्मीकि ने जिस राह को दिखाया, वह आज के समाज के लिए सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है।

वाल्मीकि के कार्यों से मिलती है शिक्षा

मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि महर्षि वाल्मीकि के जीवन और उनके कार्यों से यह शिक्षा मिलती है कि समाज में हर व्यक्ति को अपने अधिकार प्राप्त होने चाहिए और समाज में किसी भी प्रकार की भेदभाव की जगह नहीं होनी चाहिए। उनका जीवन और उनकी रचनाएं समाज के लिए एक अमूल्य धरोहर हैं।

धामी सरकार का अचानक बड़ा फैसला! रामनवमी पर पूरे उत्तराखंड में बंद रहेंगे बैंक और दफ्तर, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

इस खास अवसर पर कौन थे मौजूद ?

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी के साथ कई अन्य मंत्री, जनप्रतिनिधि और नागरिक भी उपस्थित थे। सभी ने महर्षि वाल्मीकि के योगदान को याद करते हुए उनकी शिक्षाओं को अपनाने का संकल्प लिया।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 7 October 2025, 2:20 PM IST