Road Accident: ऋषिकेश में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक-ट्रॉला की टक्कर के बाद लगी आग, दो चालकों की दर्दनाक मौत

ऋषिकेश में आरटीओ कार्यालय के पास ट्रॉला और बोरिंग मशीन ट्रक की टक्कर से भीषण आग लग गई। हादसे में दोनों चालकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक घायल व्यक्ति को समय रहते बचा लिया गया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 30 July 2025, 10:20 AM IST
google-preferred

Rishikesh: उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक भीषण सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी। आरटीओ कार्यालय के समीप एक ट्रॉला और बोरिंग मशीन वाले ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई और मौके पर ही दोनों चालकों की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे समय रहते बचा लिया गया।

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज तड़के करीब 2 बजे ऋषिकेश कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि आरटीओ ऑफिस के पास एक ट्रक में आग लग गई है और उसमें एक व्यक्ति फंसा हुआ है। जानकारी मिलते ही SDRF की टीम ढालवाला पोस्ट से हेड कांस्टेबल अर्जुन पवार के नेतृत्व में तत्काल आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहले से ही फायर सर्विस और स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी थी।

हादसे में जिंदा जला चालक
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल का जायजा लेने पर स्पष्ट हुआ कि एक बोरिंग मशीन से लदा ट्रक और ट्रॉला आमने-सामने से टकरा गए थे। टक्कर के बाद ट्रॉले में आग भड़क उठी, जिससे उसका चालक अंदर ही जिंदा जल गया। दूसरी ओर, बोरिंग मशीन वाले ट्रक के चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को SDRF और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

Img- Unsplash

पुलिस को सौंपा शव
फायर ब्रिगेड की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ट्रॉले में लगी आग पर काबू पाया। हादसे में मारे गए दोनों चालकों के शवों को SDRF की टीम ने बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया। इस पूरे हादसे के बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल रहा और भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

जांच में जुटी पुलिस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है, वहीं SDRF और अग्निशमन विभाग की तत्परता से एक घायल की जान बच पाई। यह दुर्घटना एक बार फिर से भारी वाहनों की लापरवाही और तेज रफ्तार की खतरनाक तस्वीर पेश करती है।

Location : 
  • Rishikesh

Published : 
  • 30 July 2025, 10:20 AM IST