Uttarakhand News: पिथौरागढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात, पति ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या

पिथौरागढ़ के झूलाघाट क्षेत्र के कानड़ी गांव में पति-पत्नी के विवाद के बाद 23 वर्षीय कमला चंद की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। आरोपी पति फरार है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 30 July 2025, 9:53 AM IST
google-preferred

Pithoragarh: झूलाघाट क्षेत्र के कानड़ी गांव में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद अपनी पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। बता दें कि मृतका की पहचान नेपाल निवासी 23 वर्षीय कमला चंद के रूप में हुई है। यह घटना देर रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने एक घर के कमरे से महिला का खून से लथपथ शव बरामद किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतका और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। आरोपी ने कथित रूप से धारदार हथियार से महिला की गर्दन पर वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
घटना की पुष्टि करते हुए सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया कि हत्या धारदार हथियार से की गई है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे क्या कारण रहे, इसकी गहराई से जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

थाना प्रभारी का बयान
थाना झूलाघाट प्रभारी दिनेश चंद्र विष्ट ने बताया कि मृतका नेपाल के जरगांव की रहने वाली थी और कुछ समय पहले उसकी शादी कानड़ी गांव निवासी युवक से हुई थी। महिला के मायके पक्ष को, जो नैनीताल में रहते हैं, सूचना दे दी गई है।

घटना के बाद से आरोपी पति फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया है और गांव में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस दर्दनाक वारदात ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है और लोग स्तब्ध हैं।

आरोपी का प्रोफ़ाइल
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका की शादी कुछ समय पूर्व कानड़ी गांव निवासी युवक से हुई थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, परिवार और पति-पत्नी के बीच लंबे समय से तनाव रहने की बात सामने आई है।

फोरेंसिक और पोस्टमॉर्टम विवरण
मौके पर पुलिस ने महिला का खून से लथपथ शव बरामद कर पोस्ट‑मार्टम के लिए भेजा। सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने पुष्टि की कि गर्दन एवं छाती पर धारदार हथियार से अनेक वार किए गए थे। हत्या की पृष्ठभूमि जानने के लिए फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है।

Location : 

Published :