श्रीलंका टापू क्षेत्र का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, क्षेत्रवासियों ने उठाई ये बड़ी मांग

उपजिलाधिकारी हल्द्वानी रेखा कोहली ने मंगलवार को मानसून की तैयारियों के तहत तहसील लालकुआं के दूरस्थ क्षेत्र श्रीलंका टापू का निरीक्षण किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 4 June 2025, 12:48 PM IST
google-preferred

लालकुआं: उपजिलाधिकारी (Judicial) हल्द्वानी रेखा कोहली ने मंगलवार को मानसून की तैयारियों के तहत तहसील लालकुआं के दूरस्थ क्षेत्र श्रीलंका टापू (बिन्दुखत्ता) का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वन विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, जल संस्थान, खाद्य आपूर्ति विभाग, बाल विकास विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की मांग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान खाद्य पूर्ति निरीक्षक (food supply inspector) ने जानकारी दी कि अगस्त माह तक का राशन वितरित किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने बताया कि तीन माह की जीवन रक्षक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दी गई हैं। क्षेत्रवासियों ने उपजिलाधिकारी से शीघ्र विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की। इसके अलावा गौला नदी द्वारा हो रहे भूकटाव को रोकने के लिए तटबन्ध निर्माण और श्रीलंका टापू से डोराडाम तक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की मांग भी उठाई गई।

संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश

उपजिलाधिकारी ने जनसमस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। तटबन्ध निर्माण के लिए वन क्षेत्राधिकारी गौला (Forest Officer Gaula) को आगणन प्रस्तुत करने को कहा गया।

72 पशुओं के लिए दवाएं वितरित

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग और पशु चिकित्सा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चिकित्सा शिविर (Medical Camp) का आयोजन भी किया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. लव पांडे (Medical Officer Dr. Luv Pandey) ने बताया कि शिविर में 57 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। वहीं, पशुचिकित्साधिकारी डॉ. हिमांशु धर्मशक्तू ने बताया कि छोटे-बड़े कुल 72 पशुओं के लिए दवाएं वितरित की गईं।

पशुपालन विभाग से राजेश यादव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे

निरीक्षण दल में डॉ. ऋचा शुक्ला, डॉ. किशन गुप्ता, वन क्षेत्राधिकारी चन्दन सिंह, बाल विकास सुपरवाइजर मनीषा आर्या, लो.नि.वि. से राजेश जोशी, सिंचाई विभाग से अविनाश दानू, जल संस्थान से राहुल चौहान, खाद्य विभाग से मोहित कठायत, राजस्व विभाग से मोहित बोरा, मनोज, लक्ष्मी नारायण यादव और पशुपालन विभाग से राजेश यादव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

समस्याओं का स्थलीय जायजा

निरीक्षण उपरांत उपजिलाधिकारी व अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर समस्याओं का स्थलीय जायजा भी लिया।

Location : 

Published :