

नैनीताल के रामनगर में त्योहारों के मद्देनजर गुरुवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने अतिक्रमणकारियों पर 19 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला।
अतिक्रमणकारियों पर पुलिस का एक्शन
Nainital: नैनीताल के रामनगर में त्योहारों के मद्देनजर गुरुवार को स्थानीय प्रशासन, पुलिस तथा नगर पालिका प्रशासन की संयुक्त टीम ने रामनगर के मुख्य बाजार एवं कोसी रोड तथा चूड़ी गली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।
अभियान के तहत अतिक्रमणकारियों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई। अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है ऐसे में मुख्य बाजार में पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
एसडीएम ने बताया कि नगरपालिका द्वारा पूर्व में यहां पर मुख्य बाजार में बनाए गए चौड़े फुटपाथों को तोड़कर नए फुटपाथ का निर्माण कराया गया था लेकिन आज बाजार में लोगों द्वारा इस फुटपाथ पर भी अवैध रूप से कब्जा कर कारोबार किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि फुटपाथ पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
Nainital: रामनगर में मालन नदी में बहा हाथी का बच्चा, कालागढ़ रेस्क्यू कैंप में इलाज जारी
प्रमोद कुमार ने कहा कि दीपावली पर्व को देखते हुए बाजार में आने वाले लोगों को परेशानी ना हो इसको लेकर आज अभियान चलाया गया है। साथ उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य बाजार में एक स्थान पर शिकायत मिली थी कि एक व्यापारी द्वारा दीपावली पर कारोबार करने के लिए नगर पालिका के फुटपाथ को ही हजारों रुपए में बेचा गया है।
अतिक्रमणकारियों का चालन करती पुलिस
उन्होंने कहा कि इस मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि इस मामले का संज्ञान ले और यदि मामला सही है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करें।
एसडीएम ने कहा कि रामनगर में कारोबार करने के लिए आने वाले लोगों को अब सत्यापन करना भी जरूरी होगा, जिनका सत्यापन नहीं होगा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
मामले की जानकारी देते एसडीएम प्रमोद कुमार
Nainital: रामनगर में सड़क हुई फिर लाल, दो बाइकों की भीषण टक्कर में बुझ गया घर का चिराग
इस अभियान के दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल भी मौजूद रहे। अभियान के तहत नगर पालिका और पुलिस द्वारा 25 चालन करते हुए 19400 का जुर्माना वसूला गया।