Tehri Garhwal: चारधाम यात्रा पर आए कर्नाटक के श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत

कर्नाटक से चारधाम यात्रा पर आये श्रद्धालु की गुरुवार को मौत की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 22 May 2025, 2:03 PM IST
google-preferred

टिहरी गढ़वाल: कर्नाटक के बेंगलुरु से चार धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालु की बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक 16 मई को चार धाम यात्रा के लिए निकले थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक श्रद्धालु की पहचान सी पी रमेश पुत्र चन्द्र मोली( 59) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बेंगलुरु निवासी यात्री मृतक सीपी रमेश अपने दोस्तों के संग 16 मई को चारधाम यात्रा के लिए निकले थे। यमुनोत्री के बाद वे बीती 20 मई को गंगोत्री पहुंचे जहां सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें उत्तरकाशी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। यहां पर उनका इलाज चल रहा था।

बुधवार सुबह उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया। सीपी रमेश को 108 से हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा था। जैसे ही एम्बुलेंस कण्डीसौड़ के पास पहुंची तो अचानक सीने में तेज दर्द होने के कारण नजदीकी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कंडीसौड़ छाम ले गए। जहां डाक्टरों ने चैंकिंग के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चारधाम यात्रा पर आये श्रद्धालु की मौत (इमेज सोर्स-इंटरनेट)

थाना छाम के पुलिस उपनिरीक्षक जुगल किशोर भट्ट ने बताया कि शव को पंचनामा करने के बाद उनके पुत्र व दोस्तों की सुपुर्दगी में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि मृतक सीपी रमेश के पुत्र को मृतक के साथ आए उनके दोस्तों के द्वारा तबीयत बिगड़ने पर ही 20 मई सुबह ही सूचना दे दी गई थी। जो कि 21 मई को फ्लाइट से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर करीब 6 बजे शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम पहुंचा।

बता दें कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर अभी तक करीब 41 श्रद्धालुओं की अलग-अलग कारणों से मौत हो गई। ये आंकड़ा यात्रा के शुरू हुए 22 दिनों का है। सबसे ज्यादा मौतें केदारनाथ धाम में हुई हैं। वहीं 21 मई को कर्नाटक बेंगलुरु निवासी यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग यात्रा पर पहुंच रहे हैं। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा लगातार बढ़ा रहा है। यात्रा शुरू होने से अब तक 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं। हालांकि इस बीच कई लोगों की मौत की खबर भी सामने आई।

Location : 

Published :