Gorakhpur: देवउठनी एकादशी पर सरयू तट पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, शुभ कार्यों का होगा पुनः आरंभ
देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर शनिवार को गोला क्षेत्र में आस्था और उल्लास का अनोखा संगम देखने को मिला। तड़के भोर से ही श्रद्धालु सरयू नदी के पवित्र तटों पर पहुँचने लगे। सूर्योदय के साथ ही नदी तट “हरि बोल” और “जय विष्णु भगवान” के जयघोष से गूंज उठा।